A Romantic Day In Bhubaneswar

Tripoto
27th Jul 2019
Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida
Day 1

हाँ आपने सही पढ़ा ।

क्या भुवनेश्वर भी  रोमांटिक जगह हो सकती है?

आज तक के किसी भी ब्लॉग में आपको इस दृष्टिकोण से भुवनेश्वर देखने को नहीं मिला होगा, कोई आध्यात्मिक जगह जहाँ लिंगराज मंदिर की मंगल आरती (2:30am) से शुरू , फिर खंड़गिरी उदयगिरी, धौलगिरी से होते हुए एक हसीन पैदल चहलक़दमी से ख़त्म हो तो इससे बेहतर  कोई जगह हो ही नहीं सकती ।

यह एक दिन की यात्रा सुबह 2:30 बजे प्रारंभ हुई जब मैं और मेरी प्रियतमा हाथ में हाथ रख के लिंगागिरी के मंदिर पहुँचे। रात का सन्नाटा और आरती मानो हमारे रूह को एक ठंडक प्रदान कर रही थी और ऐसा लग रहा था की हमारे रिश्ते को एक नया प्रवाह मिल रहा हो। हमने जब सूर्योदय देखा तो सूर्य की किरण इस कलिंग शैली में बने हुए मंदिर पर पड़ी तो मानो की ये स्टोन हेंज से कम नहीं प्रतीत हुई।

प्रातः 6-10 के बीच भक्तगण को बहुत पास से दर्शन करने मिलता है। हम हाथ में हाथ रख के प्रार्थना कर के Ginger Hotels की तरफ़ निकले जो की जयदेव विहार में है । ये जगह शहरी भीड़ भाड़ से दूर चौड़ी सड़क के किनारे स्थित है। यहाँ आप अपने साथी के साथ देर रात चहलक़दमी कर सकते है। थोड़ा आराम कर के हम खंड़गिरी उदयगिरी की प्राचीन गुफाएँ देखने निकल गए। जहाँ रानी गुफा, हाथी गुफा,  सर्प गुफा, मनचपुरी, स्वर्गपुर ,गणेश गुफा, बाघ गुफा देख के हम हैरान हो गए।जैन भिक्षुओं को राजा खारवेल द्वारा दी गयी ये गुफा पूरे शहर का नज़ारा देगी।

फिर हम धौली की तरफ़ नकले जहाँ शांति स्तूप देख कर हमने अशोक का शिलालेख देखा जो उनकी प्रतिष्ठा को बयान कर रहा था ।

फिर हम वहाँ से सोहोला आना ओडिया नामक एक रेस्ट्रॉं गए जहाँ हमने उड़ीसा का प्रमुख व्यंजन पखला भात का लुत्फ़ उठाया। हर किसी को उड़ीसा में इस व्यंजन का ज़ायक़ा लेना चाहिए।

फिर जिंजर होटेल वापस आकर रात को एक रोमांटिक डेट पर हम पैदल ( जो कि बहुत सुरक्षित है) बातों में खोए हुए हाथ में हाथ डाल कर कब पाल हाइट में आक्स्फ़र्ड बुक कैफ़े पहुँच गए पता भी नहीं चला यक़ीन मानिए ये जगह और इसकी कोई भी चीज़ आपको निराश नहीं करेगी । एक हसीन शाम को ख़त्म करने का इससे अच्छा तरीक़ा हो ही नहीं सकता । यक़ीन मानिए भुवनेश्वर ना केवल आपको अपने साथी के क़रीब लाएगा उसके साथ साथ आपको भी अपना दीवाना बना देगा ।

Highly recommended places: Khandagiri udaigiri dhauli lingaraja temple

recommended hotel to stay: Ginger Jayadeva nagar

Restaurant recommended: Oxford cafe cha bar pal heights

bagh gumpha

Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida

bagh gumpha

Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida
Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida

Ashokan Inscription, Brahmi Script Pali Language

Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida
Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida
Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida

rani gumpha

Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida
Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida

Oxford cafe (cha bar)

Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida

lingagiri temple

Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida

date@ cha bar

Photo of A Romantic Day In Bhubaneswar by rooh e khwaabida