Post
काठमांडू आप फ्लाइट के अलावा बस और ट्रेन से भी जा सकते हैं। दिल्ली से आप ट्रेन से गोरखपुर या फिर रक्सौल या फिर जयनगर (मधुबनी) जा सकते हैं। अगर आप दिल्ली से जा रहे हैं तो फिर गोरखपुर या रक्सौल उतरना सही रहेगा। अगर कोलकाता तरफ से जाना चाहते हैं तो जयनगर ठीक रहेगा। यहां बॉर्डर पार कर आप बस से आराम से काठमांडू जा सकते हैं। जयनगर से जनकपुर होकर यहाँ सीता माता जी मंदिर में दर्शन करके काठमांडू जा सकते हैं। दिल्ली, नोएडा और कोलकाता, सिल्लीगुड़ी से रोज़ बस भी जाती है नेपाल के कई शहरों के लिए। जो आपको बजट में आएगा। काठमांडू में इंडिया की तरह ही सैकड़ों बजट होटल और धर्मशाला मिल जाएंगे आपको। खाने पीने के लिए भी इंडिया से सस्ता कई ऑप्शन मिलेंगे यहां। बस ध्यान रखिएगा की आप यहां इंडियन 500 रुपये वाला नोट लेकर नहीं जाइयेगा। नेपाल में भारत का 500 रुपये वाला नोट नहीं चलता। वहां जाने के लिए किसी वीसा की ज़रूरत नहीं है फिर भी कोई पहचान पत्र ज़रूर रख लीजियेगा। आधार या वोटर कार्ड वहां पहचान पत्र के लिए मान्य है।
upvoteUpvotemessageComment
लखनऊ से कोई बस मिल सकती हैं??
For a budgeted stay, try hostels. They are way less cheaper than any hotels
upvoteUpvotemessageComment
लखनऊ से बस मिल जायेगी आपको। अगर सीट या टाइमिंग में दिक्कत हो तो वहां से गोरखपुर के पास सनौली जाकर नेपाल बॉर्डर पार कर वहां से बस से काठमांडू जा सकते हैं। और ऑप्शन में नेपालगंज या रक्सौल जाकर बस ले सकते हैं।
upvoteUpvotemessageComment
Hi Manas, We all gave traveled on budget as students. Don't fret you can check out few articles and suggestions fro travelers on tripoto. Please click on the card below to read their experience. Thanks!
upvoteUpvotemessageComment