इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं।

Tripoto
15th Feb 2023
Photo of इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं। by Kosha Yadav
Day 1

बॉलीवुड के किंग खान की बहुचर्चित फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 में रिलीज हो चुकी है, रिलीज़ के पहले और उसके बाद भी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है।

इस फिल्म के गाने ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है, फिल्म के लोकेशंस भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे है। ऐसे में फिल्म को देखकर आप सभी के मन में ये सवाल जरूर आ सकता है कि आखिर मूवी की शूटिंग हुई कहां है।

Photo of इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं। by Kosha Yadav

ऐसे में “किंग ऑफ हार्ट्स”, शाहरुख खान के फैंस को हम बता दें, इस मूवी की शूटिंग कुल 8 देशों में की गई है। अगर आप भी उनके डाई हार्ट फैन हैं, तो इन देशों में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। चलिए आपको उन देशों के नाम बताते हैं।

स्पेन – Spain​

फिल्म पठान की शूटिंग स्पेन में भी की गई इस पेन घूमने के लिए बेहद खूबसूरत है लिहाजा स्पेन बॉलीवुड फिल्मों के लिए बेहद खास माना चाहता है। अगर आप स्पेन में है या फिर आप इस जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप पठान मूवी में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसे फिल्में यहां के नजारे देख सकते हैं।

स्पेन – Spain​

Photo of इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं। by Kosha Yadav
Photo of इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं। by Kosha Yadav

​संयुक्त अरब अमीरात – UAE

संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई दुबई के लिए सबसे पॉपुलर जगह इसे दुबई का नाम दिया जाता है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा यही मौजूद है जिसे देखने के लिए हर कोई यहां पहुंचता है यहां भी पठान की शूटिंग की गई।

​संयुक्त अरब अमीरात – UAE

Photo of इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं। by Kosha Yadav

​रूस – Russia

रूस बॉलीवुड के लिए लंबे समय से एक खास लोकेशन है बहुत सी फिल्मों की शूटिंग यहां की गई है जिसमें से एक फिल्म पठान भी है जिसकी शूटिंग यहां की गई है।

रूस - Russia

Photo of इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं। by Kosha Yadav

टर्की – Turkey

घूमने के लिए टर्की काफी पॉपुलर है रोमांच से भरी जगह के लिए फेमस है यहां हॉट एयर बैलून सबसे ज्यादा उड़ते हैं लेकिन यहां भी आपको घूमने के लिए बहुत कुछ मिलता है यहां  पठान की शूटिंग की गई।

टर्की – Turkey

Photo of इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं। by Kosha Yadav

​फ्रांस – France​

हर रोमांटिक कपल्स के लिए और हनीमूनर्स के लिए स्वर्ग माना जाने वाला फ्रांस को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। यहां का एफिल टॉवर हो, या ले लौवर या फ्रेंच गॉथिक वास्तुकला, खूबसूरती का असली उदाहरण फ्रांस जी पेश करता है। यहां  पठान की शूटिंग की गई है।

यहां का फैशन हो खाना हो या फिर इतिहास और संस्कृति फ्रांस घूमने के लिए बेस्ट जगह है।

फ्रांस – France​

Photo of इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं। by Kosha Yadav

​साइबेरिया – Siberia

फिल्म पठान की शूटिंग साइबेरिया में की गई यहां सबसे लंबी सर्दी पड़ती है और बेहद खूबसूरत जगह के लिए जाना जाता है।यहां आप बैकाल झील (दुनिया की सबसे गहरी झील), स्टॉल्बी का वन अभ्यारण्य, बैकाल झील में आइस-डाइविंग, बेरिंग सागर के किनारे कश्ती का मजा और टैगा जंगल में पेंटबॉल खेलते हुए जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं।

साइबेरिया – Siberia​

Photo of इन 6 देशों में ‘Pathan’ की हुई हैं शूटिंग, खूबसूरती ऐसी की दिल लग जाएं। by Kosha Yadav

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

      
                                धन्यवाद ...