
बॉलीवुड के किंग खान की बहुचर्चित फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 में रिलीज हो चुकी है, रिलीज़ के पहले और उसके बाद भी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है।
इस फिल्म के गाने ने भी खूब सुर्खियां बटोरी है, फिल्म के लोकेशंस भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहे है। ऐसे में फिल्म को देखकर आप सभी के मन में ये सवाल जरूर आ सकता है कि आखिर मूवी की शूटिंग हुई कहां है।

ऐसे में “किंग ऑफ हार्ट्स”, शाहरुख खान के फैंस को हम बता दें, इस मूवी की शूटिंग कुल 8 देशों में की गई है। अगर आप भी उनके डाई हार्ट फैन हैं, तो इन देशों में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। चलिए आपको उन देशों के नाम बताते हैं।
स्पेन – Spain
फिल्म पठान की शूटिंग स्पेन में भी की गई इस पेन घूमने के लिए बेहद खूबसूरत है लिहाजा स्पेन बॉलीवुड फिल्मों के लिए बेहद खास माना चाहता है। अगर आप स्पेन में है या फिर आप इस जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप पठान मूवी में जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसे फिल्में यहां के नजारे देख सकते हैं।


संयुक्त अरब अमीरात – UAE
संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई दुबई के लिए सबसे पॉपुलर जगह इसे दुबई का नाम दिया जाता है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा यही मौजूद है जिसे देखने के लिए हर कोई यहां पहुंचता है यहां भी पठान की शूटिंग की गई।

रूस – Russia
रूस बॉलीवुड के लिए लंबे समय से एक खास लोकेशन है बहुत सी फिल्मों की शूटिंग यहां की गई है जिसमें से एक फिल्म पठान भी है जिसकी शूटिंग यहां की गई है।

टर्की – Turkey
घूमने के लिए टर्की काफी पॉपुलर है रोमांच से भरी जगह के लिए फेमस है यहां हॉट एयर बैलून सबसे ज्यादा उड़ते हैं लेकिन यहां भी आपको घूमने के लिए बहुत कुछ मिलता है यहां पठान की शूटिंग की गई।

फ्रांस – France
हर रोमांटिक कपल्स के लिए और हनीमूनर्स के लिए स्वर्ग माना जाने वाला फ्रांस को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। यहां का एफिल टॉवर हो, या ले लौवर या फ्रेंच गॉथिक वास्तुकला, खूबसूरती का असली उदाहरण फ्रांस जी पेश करता है। यहां पठान की शूटिंग की गई है।
यहां का फैशन हो खाना हो या फिर इतिहास और संस्कृति फ्रांस घूमने के लिए बेस्ट जगह है।

साइबेरिया – Siberia
फिल्म पठान की शूटिंग साइबेरिया में की गई यहां सबसे लंबी सर्दी पड़ती है और बेहद खूबसूरत जगह के लिए जाना जाता है।यहां आप बैकाल झील (दुनिया की सबसे गहरी झील), स्टॉल्बी का वन अभ्यारण्य, बैकाल झील में आइस-डाइविंग, बेरिंग सागर के किनारे कश्ती का मजा और टैगा जंगल में पेंटबॉल खेलते हुए जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
धन्यवाद ...