। एक बार जरूर जाए बहुत ही अछु व सुंदर जगह।
👇
राजस्थान में घूमने के लिए सब से अछि जगह व सबसे सुंदर जगह में से एक है (जोधपुर)
जोधपुर में घूमने के बहुत सी अछि अछि जगह है
ओर सुंदर पैलेस है।
जोधपुर में मेहरानगढ़ घूमने में बहुत ही अच्छा है
ये जोधपुर में घूमने के लिए बहुत अछि जगह मानते है।
ये ऐतिहासिक फोर्ट है। व बहुत पुराने जमाने का है।
यहां बहुत ही पुराना व ऐतिहासिक मंदिर भी है जो लाखो साल पुराना है।
2 दूसरे नंबर पे यहाँ का सब से फम्र्स पैलेस है ।
जो पूरे इंडिया के होटल व पैलेस में से एक है ।
जिसे उमेद पैलेस के नाम से जाना जाता है
उमेद पैलेस राजस्थान में सब से बड़ा पैलेस है
ओर इंडिया के सब से बड़ा पैलेस में से एक है ।
उमेद पैलेस गुमने के लिए बहुत सुंदर जगह है।
ओर ये पैलेस बहुत अतिरिक्त फम्र्स है।
उमेद पैलेस में बहुत से सेलिब्रिटी की शादी बहुत हो चुकी है।
उमेद पैलेस एक बार जरूर जाकर आये।
ये जोधपुर का बहुत ही सुंदर पैलेस माना जाता है।
3 तीसरे नंबर पर मैनडोरे गार्डस है।
ये भी घूमने के लिए बहुत अछि जगह है।
ये एक पार्क के तरह है।
यहाँ बहुत ही सुंदर फ्लावर देखने को मिलते है।
4 चौथे नबर पर यहाँ बहुत अछि जगह है
केलाना लेक ये बहुत सुंदर है ।
यहाँ शाम व नाईट के टाइम बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है।
यहाँ चारो ओर पानी ही पानी है और बीच मे टापू जैसा है ।
वह से नजारा बहुत ही सुंदर दिखाई देता हैं।
5 पाचवे नबर पर यहाँ क्लॉक टावर है।
ये अतिरिक्त सुंदर है शाम के समय ये बहुत ही सुंदर दिखाई देता है।
ये जोधपुर के बीच मे इस्थिति है।
यहाँ टावर अधिक ऊँचा है।
एक बार जोधपुर के टॉप 5 जगह जरूर घूम के आये।
ऐतिहासिक जगह जोधपुर