Day 1
एक दिन का यह सफर हमेशा के लिए याद रहने वाली यादे दे गया ।।
इंदौर से 90 किमी मांडव (मांडू) , एक बेहद ही खूबसूरती से पटि हुई जगह हे ।।
रास्ते में जाते हुए बेहद खूबसूरत झरने आपका मन प्रफुल्लित कर देते है ।।
वहां के किले , बना हुआ सरोवर , रानी का महल , हिंडोला महल ,जहाज महल एक अद्धभुत कलाकृति का नमूना देखने को मिलता है ।।
महल से नीचे देखते हुए ग्रिड पद्धति से की गयी खेती वहां और भी चार चाँद लगा देती है ।।
वह की हरियाली प्राकृतिक देखने लायक है ।
शाम को सूर्य अस्त आपके मन को मोह लेता है ।।






