
नैनीताल जहां पर जिंदगी से प्यार हो जाएगा और ऐसा सुकून शायद ही आपको कहीं और मिले। वहां एंडवेंचर के साथ-साथ शांति है और खूबसूरत शाम के साथ एक नई सुबह के आने का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है।


चारों ओर से घिरे घने जंगलों के बीच पहाड़ियां और सर-सर बहती हवा हर किसी के मन-मोह ले लेती है। बस जी चाहता है कि यहीं पर बस जाऊं। ये ठंडी-ठडी हवा जब हमारे चेहरे पर लगती है तो मानो ऐसे लगता है कि हवा हमसे बात कर रही है। वह कुछ कहना चाहती है। प्यारी सी वह हवा मानो बोल रही हो कि सब तनाव, दुख को खत्म करो और एक नई जिंदगी जिओ जो कि तुम्हारा हक है। अगर आपको भी कुछ ऐसी ही चाहत है तो बस अपने काम से थोड़ा सा वक्त निकालकर खुद को बेस्ट टाइम देकर इस खुशनुमा जगह का आनंद ले सकते है।



मैं यहां पर कई जगह घूमीं जिनमें से नैनी लेक, नयना देवी मंदिर, बड़ा बाजार, तिब्बतन मार्केट, nainital zoo खुर्पाताल,लवर्स प्वाइंट व्यू आदि जगह पर गई। घूमने का शौक तो मुझे हमेशा से रहा है। नेचर के बीच जाना तो ऐसा लगता है मानो कोई सबसे खास है जिसे मैं अपने दिल की हर बात को बता सकती है। तो अब हमने एक नए पल की यादगार शुरुआत नैनी लेक से की।
जब हम होटल से फ्रेश होकर नैनी लेक के पास पहुंचे तो वहां एक मनोरम दृश्य देखकर बस ऐसा लगा कि बाहें फैला कर यही कहें कि वाह क्या लाइफ है...इस लाइफ के लिए शुक्रिया... काश में यही रह जाऊं.. लेक पहाड़ों से घिरी हुई जिसमें आधे में धूप तो आधे में छांव और आपके बदन को छूती हुई ठंड़ी-ठंडी हवा मानो आपसे बातें कर रही हो और खेलने की कोशिश कर रही हो। आपके दिमाग की हर नस को वो स्थिर कर देगी। बस फिर क्या था उस पल को जीने के लिए मैं तो आतुर ही हो गई और फिर शुरू हुआ फोटोग्राफी का दौर। मैं हर एक पल को अपने कैमरे में कैद करना चाहती थी जिसके साथ ही अपनी यादे संजो पाऊं और मैंने यही किया।
हम जब ऊपर नैनी व्यूह में पहुंचे तब तक अंधेरा हो गया। वहां से नैना लेक का दृश्य देखा तो आंखो को यकीन नहीं हुआ कि धरती पर इतनी सुंदर भी जगह है जिसका एक आकार है, वो भी एक आम की तरह। बस एक ही बात मुंह से निकली, 'WOW'


नैनीताल का मल्लीताल और तल्लीताल यहां पर आप थोड़ा सा कंफ्यूज हो जाओंगे कि आखिर मल्लीताल कहां है और तल्लीताल कहां है। तो हम आपको बता दें कि नैनीताल का ऊपरी भाग मल्लीताल है और निचला भाग तल्लीताल है। nainital हर धर्म एक ही जगह जब हम नयना देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे तो वहां चारों ओर का मनोरम दृश्य देखकर दिल बाग-बाग हो गया इसलिए नहीं कि वहा का नजारा अच्छा लगा बल्कि इसलिए क्योंकि एक ही जगह हर धर्म के पावन स्थल वहां मौजूद थे। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सब एक ही जगह मौजूद था जहां पर आप अच्छी अनुभुति करेंगे। «




निश्चिंत रहें, आकर्षण में आपको सब कुछ मिलेगा और नैनीताल में घूमने के लिए सभी जगहों पर आपकी यात्रा की उम्मीदें पूरी होंगी। धन्यवाद