Gurudongmar Trip... Sikkim

Tripoto
31st Mar 2021
Day 1

आज हम लाचेन से गुरूडोंगमार झील जाने वाले है। बीते कल का पूरा दिन बारिश ने खराब कर दिया तो आज के लिए सिर्फ इतनी सी प्रार्थना थी कि सिर्फ बारिश मत होना। होटल से निकलते वक़्त ही रास्ते के लिए नाश्ता पैक करवा लिया था।

रास्ते काफी शानदार है और मंजिल उससे भी खूबसूरत।
17800 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह झील दुनिया के सबसे खूबसूरत और ऊँचाई पर स्थित झीलों में से एक है।

हम जैसे जैसे झील के करीब आ रहे थे वैसे वैसे खूबसूरती और बढ़ रही थी। अगले ही कुछ पल में हम झील के पास थे और इस झील की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं, मैं मंत्र मुग्ध हो गया था, खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा । अगले एक घंटे हम इसी झील के आस-पास घूमते रहे और यादों को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे।

ध्यान देने वाली बात -
ये झील काफी ऊँचाई पर स्थित है इसलिए जिन लोगों को साँस संबंधित समस्या है वो काफी सावधानी बरतें और समान्य लोग भी बहुत ही आराम से यहाँ के दृश्यों का आनंद ले।

यहाँ तक आने के लिए आप अपनी गाड़ी अथवा टैक्सी से आ सकते हैं। यहाँ के लिए परमिट अनिवार्य है।

नॉर्थ सिक्किम

Photo of Gurudongmar Lake by Dharmveer
Photo of Gurudongmar Lake by Dharmveer
Photo of Gurudongmar Lake by Dharmveer
Photo of Gurudongmar Lake by Dharmveer

Further Reads