Best season to visit andaman

Tripoto
23rd Feb 2022
Photo of Best season to visit andaman by Neha Patel
Day 1

Best season to visit andaman से जुड़ी बातें

अगर हम अंडमान best season मे आने की सोच रहे है तो हमे इन बातों का ध्यान रखना चाहिये की अंडमान मे किस समय सबसे अच्छा मौसम होता है और हमे अपने सुविधा के अनुसार किस समय ज्यादा facility मिलती है। अंडमान मे best season की बात करे,तो इस बात पर निर्भर करता है की अंडमान मे अच्छे मौसम के साथ प्राकृतिक सुंदरता कब ज्यादा उभरकर आती है। जिसमे आप अंडमान मे summer और winter दोनों season मे अपनी trip की planning कर सकें तो चलिए अब जानते है इन दोनों season के बारे मे:-

Photo of Andaman and Nicobar Islands by Neha Patel
Photo of Andaman and Nicobar Islands by Neha Patel

Andaman Summer season

से जुड़ी बातें गर्मियों की छुट्टियाँ बिताने के लिए अंडमान द्वीप एकदम सही जगह है क्योंकि यहाँ पर आपको अन्य राज्यों की तुलना मे कम गर्मी लगती है और साथ ही यहाँ पर गर्मी से बचने के लिए कई सारी वाटर एक्टिविटीज की व्यवस्था है जिसमे शामिल होकर आप अपने trip का मज़ा ले सकतें है। इस समय इन द्वीपों मे लगभग तापमान 24 से 37 डिग्री के आसपास रहती है, जिसके कारण  आप सभी पर्यटक स्थलों की यात्रा कर यहाँ के समुद्र तट के पास स्थित रिसोर्ट मे आराम कर सकतें है। summer season मे आप अपने पार्टनर के अलावा अपने पुरे परिवारों के साथ भी इस द्वीप की यात्रा कर सकतें है क्योंकि इस समय आपके किसी भी यात्रा कार्यक्रम मे कोई बाधा नहीं आएगी ।भले ही यहाँ पर आपको दोपहर के समय तेज धुप का समना करना पड़े लेकिन सुबह और शाम के समय आकर्षण स्थलों की यात्रा करने का मौका मिलेगा । और इस समय वाटर एक्टिविटीज करने के लिए समुद्र की लहरें काफी शान्त रहती है ।

Photo of Best season to visit andaman by Neha Patel
Photo of Best season to visit andaman by Neha Patel
Photo of Best season to visit andaman by Neha Patel

Andaman Winter Season

ये season अंडमान द्वीप मे अक्टूबर के महीने से शुरू होती है जिसमे लगभग बारिश ख़त्म हो जाती है और यह season अंडमान का peak tourist season कहलाता है क्योंकि इसी समय काफी संख्या मे सैलानी यहाँ आने लगते है और नवम्बर तक सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती  है ।
अगर आप इस season मे अंडमान द्वीप की यात्रा करने की सोच रहें है तो आप दो- तीन महीने पहले ही ticket बुक कर ले क्योंकि इस समय flight व होटलों के किराये काफी महँगे हो जाते है।
इस season मे पर्यटक सभी पर्यटक स्थलों की यात्रा का मज़ा ले सकतें है और इस समय मे भी आप diving, swimming, sunbathing, जैसे सभी activity का आनन्द के सकतें है ।
winter season मे अंडमान आने  के फायदे का एक और कारण यह की इन दिनों यहाँ पर island tourism festival का आयोजन किया जाता है,जिसमे आपको यहाँ के बारे मे बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा।

Photo of Best season to visit andaman by Neha Patel
Photo of Best season to visit andaman by Neha Patel
Photo of Best season to visit andaman by Neha Patel

best places to visit andaman nicobar

Photo of Best season to visit andaman by Neha Patel
Photo of Best season to visit andaman by Neha Patel

कैसे पहुंचे अंडमान :

 अंडमान पहुंचने के लिए कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद और बैंगलोर से हवाई यात्रा के द्वारा पोर्ट ब्लेयर पहुंचना पड़ता है. इसके बाद पोर्ट ब्लेयर से पानी के जहाज की सहायता से अंडमान जा सकते हैं. लेकिन इसमें अधिक समय लगता है.