इस स्थान पर घटित घटना की वजह से अयोध्या के भगवान राम को भोगना पड़ा था 14 साल का वनवास ?

Tripoto
24th Nov 2019
Photo of इस स्थान पर घटित घटना की वजह से अयोध्या के भगवान राम को भोगना पड़ा था 14 साल का वनवास ? by Ekansh Singh
Day 1

अयोध्या जहाँ के राजा कहलाते थे भगवान राम मगर उस वक्त उनके पिता राजा दशरथ जी कुछ ऐसी भूल हुई की भगवान राम को राजा से एक आम आदमी की तरह 14 साल तक जीवन जीना पडा था।

वह घटना अयोध्या जिले से 55 किलोमीटर दूर पूरब की दिशा मे स्थित अम्बेडकरनगर ज़िले के अकबरपुर तहसील में स्थित श्रावन क्षेत्र नामक जगह की है।

श्रवण क्षेत्र की मंदिर में लगी मूर्ति।

Photo of Shravan kshetra, Petha Pur, Uttar Pradesh, India by Ekansh Singh
Photo of Shravan kshetra, Petha Pur, Uttar Pradesh, India by Ekansh Singh

यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में स्थित है वो स्थान जहां सतयुग में शिकार पर निकले अयोध्या के महाराज दशरथ ने अंधे माता-पिता को अपने कंधो पर ले कर चारो धाम की तीर्थयात्रा पर निकले श्रवण कुमार को मार डाला था।

तमसा और विसुही नदी के संगम पर स्थित ये जगह वही स्थान है जहां किसी जगंली जानवर के नदियों के संगम से पानी पीते होने के धोखे में अयोध्या के राजा दशरथ ने माता-पिता के लिए नदी से पानी भरते श्रवण कुमार को अपने धनुष से चले तीर से मार डाला था।

श्रवण कुमार के माता-पिता से जब राजा दशरथ ने अपने कृत्य के लिए माफ़ी मांगी तो अंधे वृद्ध दंपत्ति ने अयोध्या नरेश को जीते जी पुत्रशोक का श्राप दिया था जो राम-सीता-लक्ष्मण के बनवास के समय सत्य हुआ। पूर्वांचल के अम्बेडकरनगर जिले के अकबरपुर क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर और फैजाबाद जिले से 55 किलोमीटर दूर स्थित यह धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र है।

आप सभी को यह जानकर बहुत खुशी होगी की इस पावन स्थल पर हर साल लगने वाला मेला आज (12-12-2019) से शुरू हो चुका है। मेले का बारे मे अधिक जानकारी के लिए मै आप सबको एक फोटो शेयर कर रहा है जिसमें सभी मेले के सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारी है।

आज के अम्बेडकरनगर दैनिक जागरण अखबार की फोटो।

Photo of Ambedkar Nagar, Uttar Pradesh, India by Ekansh Singh

भगवान राम की जन्मभूमि।