अगर लेना चाहते है टेंट शिविरों का मजा तो शिमला के ये 5 कैंपिंग स्पॉट जरूर ट्राई करें

Tripoto
2nd Feb 2021
Photo of अगर लेना चाहते है टेंट शिविरों का मजा तो शिमला के ये 5 कैंपिंग स्पॉट जरूर ट्राई करें by Priya Yadav
Day 1

प्रकृति के बीच रहने का एक अलग ही मजा है वो सुकून और शांति जो प्रकृति के बीच रहकर मिलता है वो कही और नही।यही वजह है कि छुट्टियों के लिए बहुत से लोग टेंट शिविरों में रहना पसंद करते है।चारो तरफ पहाड़, हरियाली, जंगल,और बर्फ ये सब देखने का एक अलग ही रोमांच है।टेंट शिविरों में रहकर आप इन सब नजरो का लुफ्त उठा सकते है।आज हम आपको शिमला के ऐसे ही कुछ  कॉटेज के बारे में बताएंगे जो टेंट शिविर के साथ आकर्षण सुविधाये प्रदान करता है ताकि आप प्रकृति का बीच रहकर सुकून का अनुभव कर सके।

Photo of अगर लेना चाहते है टेंट शिविरों का मजा तो शिमला के ये 5 कैंपिंग स्पॉट जरूर ट्राई करें by Priya Yadav


मशोबरा ग्रीन्स

यह जगह सुन्दर देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है।जो बहुत ही शांति और सुकून भरा है।हर तरफ हरियाली ही हरियाली।यहाँ पे सेबो के बगीचे भी है जहाँ आप सैर पर जा सकते है।इस कॉटेज में शिविर टेंट और कॉटेज दोनों ही प्रकार की आरामदायक सुविधाओ के आवास उपलब्ध है।आप अपनी सुविधा के अनुसार आवास चुन सकते है।

पता:- एनएच 22, चारबरा

उनकी वेबसाइट:- https://www.vresorts.in/resorts/v-resorts-mashobra-greens

Photo of अगर लेना चाहते है टेंट शिविरों का मजा तो शिमला के ये 5 कैंपिंग स्पॉट जरूर ट्राई करें by Priya Yadav

जय हिमालय शोगी

अगर आप एक रोमांचक अनुभव प्राप्त करना चाहते है तो आप के लिए ये जगह बेस्ट है।अगर आप  पहाड़ियों के रोमांच के साथ साथ आधुनिक सुविधाओं का भी लुफ्त उठाना चाहते है तो ये शिविर आपको सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता है। यहाँ आपके लिए सभी प्रकार की गतिविधियों की योजना बनाई जाती है जैसे रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग इसके अलावा रात में कैंप फायर की भी सुविधा प्रदान की जाती है।

पता:- कटनालू क्रीक्स, केनची

उनकी वेबसाइट:- http://www.hailhimalayas.com/

Photo of अगर लेना चाहते है टेंट शिविरों का मजा तो शिमला के ये 5 कैंपिंग स्पॉट जरूर ट्राई करें by Priya Yadav

कैंप लिटिल हार्ट

यह शिविर खाने की उचित सुविधाओं का साथ ही साथ बिस्तर और वाशरूम की सुविधा भी टेंट के साथ प्रदान करता है।साथ ही साथ ये कई प्रकार की एक्टिविटीज भी करवाते है जैसे-रात में रैपलिंग, बांस पुल, अलाव और बारबेक्यू जैसी गतिविधियां।इसके अलावा ये बहुत से टीम निर्माण अभ्यास भी करवाते है।

पता:- चैल, श्लोट

उनकी वेबसाइट:- http://www.littleheartresort.com/

Photo of अगर लेना चाहते है टेंट शिविरों का मजा तो शिमला के ये 5 कैंपिंग स्पॉट जरूर ट्राई करें by Priya Yadav

शिविर कुम्हार पहाड़ी

खुद की तलाश के लिए यह जगह परफेक्ट है यहाँ की शांति और सुकून आपको खुद को जाने का एक अच्छा मौका देती है।साथ ही यह जगह उन लोग के लिए एक बेहतर विकल्प है जो साहसिक कार्यो में रूचि रखते है।यहाँ पर साहसिक खेल जैसे-ज़िप्लिनिंग, वैली क्रॉसिंग, एयर गन शूटिंग और अन्य आउटडोर और इनडोर गेम्स दिखाते हैं। यहाँ पर आप आराम से और सुकून से कुछ पल बिता सकते है।

पता:- Boileauganj To Summer Hill

उनकी वेबसाइट:- http://www.himachaltour.com/camppottershill-shimla

Photo of अगर लेना चाहते है टेंट शिविरों का मजा तो शिमला के ये 5 कैंपिंग स्पॉट जरूर ट्राई करें by Priya Yadav

सांगला में बंजारा 

यह  हिमालय में स्थित बसपा नदी के किनारे बसा शिविर आपकी हिमालय की यात्रा और अधिक सुखद और रोमांचक बना देगा। चारो तरफ पहाड़ और हरियाली स्विस शैली के टेंट, गर्म पानी और एक बहु-व्यंजन मेनू के साथ वो सभी सुविधाएं प्रदान करता है जिसकी तलाश में एक प्रकृति प्रेमी अक्सर रहता है।

पता:- सांगला रोड पर

उनकी वेबसाइट:- http://www.banjaracamps.com/

Photo of अगर लेना चाहते है टेंट शिविरों का मजा तो शिमला के ये 5 कैंपिंग स्पॉट जरूर ट्राई करें by Priya Yadav

  अगर आप भी टेंट वाले इस शिविर का मजा लेना चाहते है तो अगली बार शिमला की यात्रा में इन शिविरों का लुफ्त जरूर उठाये।