भारत के 7 बेहद खूबसूरत रूट, जो साइकिल से करने के लिए ही बने हैं

Tripoto
Photo of भारत के 7 बेहद खूबसूरत रूट, जो साइकिल से करने के लिए ही बने हैं by Musafir Rishabh

अगर आप भारत को घूमने निकलें तो समझ आएगा कि यहाँ कितना एडवेंचर है? एडवेंचर करने के सबके अपने-अपने तरीके हैं। विविधता से भरे देश में मैदान खूब है तो पहाड़ और जंगल भी हैं। आप भारत को किससे घूमना चाहेंगे? ज्यादातर लोग मोटरसाइकिल, कार या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से घूमना पसंद करते हैं। क्या आपने कभी साइकिल से किसी जगह को एक्सप्लोर करने के बारे में सोचा है? यकीन मानिए पहाड़ चढ़ने से ज्यादा रोमांच आपको इन रास्तों पर साइकिल चलाने में आएगा। भारत के कुछ रास्ते ऐसे हैं जहाँ साइकिल से जाएंगे तो सफर मजेदार हो जाएगा।

1. मनाली-लेह

मनाली से लेह तक की रोड ट्रिप हर किसी का सपना होता है लेकिन साइकिल से इस सफर पर जाने के बारे में कम लोग ही सोच पाते हैं। साइकिल से लेह तक जाना आसान भी नहीं है। पहाड़ी मौसम और रास्ते पर वही जा पाते हैं जिनको अनुभव हो। मनाली से लेह के रास्ते में आपको रोहतांग पास और तांगलांग ला पास भी मिलेगा। सफर जरूर मुश्किल होगा लेकिन नजारे बेहद खूबसूरत होंगे। ऐसे खूबसूरत रूट पर साइकिल से यात्रा जरूर करें।

2. मुन्नार से अनामलाई

केरल का मुन्नार अपने चाय के बागानों के लिए जाना जाता है। इन्हीं बागानों के बीच से जाने वाला रास्ता आपके लिए साइकिलिंग रूट भी हो सकता है। इसके लिए आपको मुन्नार से अनामलाई का सफर करना होगा। खूबसूरत दृश्यों वाले इस रास्ते में आपको चिन्नार और मन्नवन चोला नेशनल पार्क से होकर गुजरना पड़ेगा। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो आपको जानवर भी देखने को मिलेंगे। एडवेंचर के शौकीन को साइकिल से ये सफर जरूर करना चाहिए।

3. बोमडिला टू तवांग

अरुणाचल प्रदेश भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है। घुमक्कड़ों ने अभी इसे पूरा नहीं घूम पाया है। साइकिल से जाने के लिए बोमडिला से तवांग का रूट बेस्ट है। रास्ते में आपको चारों तरफ हरियाली और पहाड़ दिखाई देंगे। पहाड़ के ऊपर तैरते बादलों को देखना किसी सुकून से कम नहीं है। इन पहाड़ों वाले रास्ते सफर को खूबसूरत बना देते हैं। अगर आप साइकिल से किसी रास्ते पर जाना चाहते हैं तो आपको बोमडिला से तवांग जाना चाहिए।

4. उदयपुर-जोधपुर

Photo of भारत के 7 बेहद खूबसूरत रूट, जो साइकिल से करने के लिए ही बने हैं 2/4 by Musafir Rishabh
श्रेय: विएटर।

पहाड़ों में सफर करने का अलग मजा है और राजस्थान के रेगिस्तानी रास्तों से गुजरने का अलग अनुभव है। उदयपुर से जोधपुर की साइकिल यात्रा आपको ऐसा ही अनुभव देगी। झीलों के शहर से शुरू होने वाला ये सफर आपकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर में से एक होगा। साइकिल के इस सफर में आपको राजस्थान के बारे में भी जानने और समझने का मौका मिलेगा।

5. कलिम्पोंग से जुलुक

Photo of भारत के 7 बेहद खूबसूरत रूट, जो साइकिल से करने के लिए ही बने हैं 3/4 by Musafir Rishabh

ऑफबीट जगहों पर यात्रा करने का अनुभव सबसे यादगार होता है। ऐसा ही अनुभव आपको कलिम्पोंग से जुलुक की यात्रा में मिलेगा। सिक्किम की इस रास्ते में आपको खूबसूरती तो मिलेगी ही यहाँ के लोग भी मिलेंगे जो बड़े मिलनसार हैं। आप उनसे बात कर सकते हैं और अपनी घुमक्कड़ी को मजेदार बना सकते हैं। कलिम्पोंग से जुलुक तक का रास्ता सबसे कठिन रूट में से एक माना जाता है। आप साइकिल से इस रूट पर जा सकते हैं।

6. सोमनाथ से दीव

Photo of भारत के 7 बेहद खूबसूरत रूट, जो साइकिल से करने के लिए ही बने हैं 4/4 by Musafir Rishabh

अगर आप साइकिल से समुद्र तक की यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोमनाथ से दीव तक की यात्रा करना चाहिए। सोमनाथ से दीव के सफर में आपको खुद के बारे में जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस यात्रा में कल्चर और हेरीटेज का अनुभव भी ले सकते हैं। समुद्र की लहरों की आवाज इस सफर को खूबसूरत बना देगी। सोमनाथ से दीव के रास्ते में गिर नेशनल पार्क भी पड़ता है। एशियाई शेरों के घर को आप देख सकते हैं। किस्मत अच्छी रही तो शेर भी दिख सकता है।

7. मंगलौर टू गोवा

अगर आपको सबसे खूबसूरत रास्तों पर साइकिल चलानी है तो इसके लिए गोवा बेस्ट है। गोवा बीच और पार्टी के लिए तो जाना ही जाता है, रास्ते भी बेहद अच्छे हैं। इसके लिए आपको मंगलौर से गोवा का सफर करना चाहिए। रास्ता अगर लंबा न हो तो वो सफर ही क्या है? इस दौरान आपको गोकर्ण मिलेगा, जहाँ के बीच गोवा से भी खूबसूरत है। इन सुंदर नजारों के बीच साइकिल से गोवा तक की यात्रा की जा सकते हैं।

क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपनी कहानी को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।