अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें

Tripoto
24th Aug 2022
Photo of अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

दुबई शहर यानि सपनो की नगरी, आप जब भी इस स्थान पर जाएंगे तो एक अलग ही परिवेश में अपने आपको पाएंगे। दुबई की लोकप्रियता का पता इसी बात से चलता हैं कि यहां रहने वाली जनसँख्या में मात्र 15 प्रतिशत ही यहां के निवासी हैं, जबकि बाकि अन्य देशो के निवासी हैं। दुबई का सबसे बड़ा आकर्षण दुनिया की सबसे उंची 163 मंजिला ईमारत बुर्ज खलीफा है। प्रतिदिन 4 लाख गैलन पानी की डिमांड वाला गोल कोर्स दुबई में ही स्थित हैं।

चाहे दुनिया की सबसे बड़ी इमारत देखना हो या फिर डांसिंग फाउंटेन या किसी दूसरी तरह के एडवेंचर का मजा लेना हो, डेजर्ट में घूमना हो और बड़ी-बड़ी इमारतें देखनी हो तो दुबई एक ऐसा शहर है, जो अपनी दौलत शोहरत, सख्त कानून, खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है। भारतीय लोग यहां घूमना अधिक पसंद करते हैं, दुबई शहर अपनी खूबसूरती और साफ सफाई के लिए जाना जाता है।

ऐसे में अगर आप अपने इंस्टाग्राम के लिए कुछ अद्भुत तस्वीरें क्लिक करने की उम्मीद कर रहे हैं, तो हम आपको उन सही जगहों की सलाह देते हैं जहां आपको जाना चाहिए

1. विंग्स ऑफ मेक्सिको

Photo of अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें by Pooja Tomar Kshatrani

यह इंस्टाग्राम तस्वीरों के लिए एक क्रैकिंग स्पॉट है। प्रवेश द्वार पर, एक प्रभावशाली मूर्तिकला द विंग्स ऑफ मैक्सिको है जो दुबई में प्रदर्शित है, जिसके साथ सेल्फी ओर फाॅटो लेना शायद ही कोई मिस करना चाहेगा। बैकग्राउंड में बुर्ज खलीफा के साथ यह खूबसूरत मूर्तिकला देखने लायक है यदि आप डाउनटाउन में हैं तो यहां जरूर जाएं। घूमने और आसपास के नज़ारों का आनंद लेने के लिए यह अच्छी जगह है।

2. मिरेकल गार्डन

Photo of अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें by Pooja Tomar Kshatrani

दुबई में घूमने वाली जगहों में मिरेकल गार्डन दुनिया के सबसे सुंदर और सबसे बड़े प्राकृतिक फूलों के बागानों के लिए जाना जाता हैं। पर्यटकों के मन को लुभाने वाला यह मिरेकल गार्डन दुबई एक सुंदर फूल उद्यान है, जो संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में डबैलैंड जिले में स्थित है। 72,000 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में यह उद्यान फैला हुआ हैं। यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको यहां जरूर आना चाहिए।

3. बुर्ज अल अरब

Photo of अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें by Pooja Tomar Kshatrani

दुबई के ऐतिहासिक और भव्य बुर्ज अल अरब कि स्थापना वर्ष 1999 में की गई थी। यह शानदार बुर्ज अल अरब दुबई के एक प्रीमियम होटल में से एक है और जुमेराह रोड अपनी उपस्थित दर्ज कराती हैं। इसका निर्माण धुआं के पाल के आकार में बनाया गया हैं। यह स्थान 180 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैं। इस जगह पर ली गई तस्वीरें भी काफी खूबसूरत नजर आती हैं।

4. लव लेक

Photo of अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आपको बीच रेगिस्तान में प्यार की कोई ऐसी चीज दिख जाये तो चौंकिएगा मत। यह झील दिल के आकार में बनी हुई है, जब आप जमीन से कम से कम 50 मीटर ऊपर से इस झील को देखते हैं, तो झील ऊपर से दो इंटरलॉकिंग दिलों की तरह दिखती है।। यह झील अल - कुदरा के पास दुबई में बनायी गयी है। यह दुबई में छिपे हुए खूबसूरत रत्नों में से एक है। यह बहुत ही खूबसूरत और शांतिपूर्ण जगह है। अगर आप शहरी जीवन से थक चुके हैं तो यह जगह घूमने के लिए बहुत अच्छी है। यहां आने के बाद खूबसूरत तस्वीरें लेने के साथ यहां के अद्भुत एंबियंस का लुत्फ उठाया जा सकता है।

5. म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर

Photo of अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें by Pooja Tomar Kshatrani

ये म्यूजियम लोगों को भविष्य की यात्रा पर ले चलने का वादा करता है और दुबई सरकार का कहना है कि, इस म्यूजियम में लोगों को साल 2071 तक की मनमोहक यात्रा करवाई जाएगी। इस काल्पनिक यात्रा में लोगों को दिखाया जाएगा, कि साल 2071 की दुनिया कैसी हो सकती है और उस वक्त की टेक्नोलॉजी कैसी हो सकती है और दुनिया देखने में कैसी हो सकती है। यूएई की स्थापना साल 1971 में हुई थी और इस म्यूजियम में अगले 100 सालों की यात्रा म्यूजियम आने वाले लोगों को करवाई जाएगी।

6. द ऑरा स्काईपूल

Photo of अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें by Pooja Tomar Kshatrani

द ऑरा स्काईपूल से आपको बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देगा। यहां से दुबई स्काइलाइन और अरेबियन गल्फ होराइजन काफी क्लियर दिखाई देता है। यहां का एक्सपीरियंस लोग लंबे समय तक नहीं भूल पाते हैं। इस पूल में आकर आपको दुनिया के किसी 7 स्टार या हॉलिवुड फिल्मों की शूटिंग जैसी लोकेशन का अहसास होता है। द ऑरा स्काईपूल हवा में दो सौ मीटर की ऊंचाई पर लटका हुआ है। यहां का किराया भी ऐसा है कि लोग पूरे-पूरे दिन के लिए बुकिंग कर लेते हैं। फोटोग्राफर्स के लिए यह किसी जन्नत से कम नहीं है।

7. स्काई व्यू ऑब्जर्वेटरी

Photo of अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें by Pooja Tomar Kshatrani

53 वीं मंजिल पर स्थित यह स्काईवॉक मेहमानों को दुबई का एक विहंगम दृश्य प्रदान करता है, साथ ही बुर्ज खलीफा और दुबई के फव्वारे के आश्चर्यजनक दृश्य भी प्रदान करता है । यह ऑब्जर्वेटरी तीन-भाग के आकर्षण में स्थित है जिसमें एक ऑब्जर्वेटरी , एक कांच की स्लाइड और एक किनारे पर चलने का अनुभव प्रदान करता है। बहुत से लोग सूर्यास्त के समय स्काई व्यू दुबई जाते हैं, जहां से सूरज ढलते ही शहर के अनोखे नज़ारे दिखाई देते हैं।

8. दुबई फ्रेम

Photo of अपनी इंस्टाग्राम बकेट लिस्ट के लिए दुबई की 8 सबसे खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें by Pooja Tomar Kshatrani

दुबई फ्रेम संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी के जबील पार्क में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा पिक्चर फ्रेम है। यह एक ऐसा विशालकाय फ्रेम है, जिसकी एक तरफ आप विनम्रता से परिपूर्ण और अतीत को समेटे पुराने शहर को देख सकते है, तो दूसरी तरफ है आलीशान मॉर्डन न्यू दुबई। यह फ्रेम जबील पार्क में है, जो दुबई के सबसे पुराने पार्कों में एक है। यहां से पुराने और नए दोनों शहरों का सिंहावलोकन किया जा सकता है। यह दुबई क्रीक के पास भी है, इसलिए यहां से पानी पर चलने वाले शिकारों के एरियल व्यू के साथ अरेबियन खाड़ी के मनमोहक दृश्य का आनंद लिया जा सकता है।

क्या आपने दुबई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें