छोड़ aya अपना दिल kaza वैली के इन पहाड़ों में

Tripoto
11th Sep 2020

जब भी मन करता है इस भागती दौड़ती जिंदगी से ब्रेक लेने का तो में अक्सर पहाड़ों की गोद  dhundta हूँ। क्यूंकि पहाड़ों में मुझे सुकून मिलता है।

वैसे तो solan के आस पास कई पहाड़ है लेकिन आज तक का मेरा बेहतरीन अनुभव kaza velly  में रहा है, यहाँ की सुंदरता देखते ही बनती है - आँखों के सामने बर्फ़ से भरे पहाड़, दूर से नदी के बहने की आवाज़, वो चिमनी से निकलता हुआ धुआँ और रंग बिरंगे सादे घर।

Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011

मेरे घर के ठीक पीछे साफ़ मीठे पानी की नदी बहती थी, जहाँ से पानी सीधा लोगों के घरों के नलों में आता था। अगर कहीं फ़िल्टर लगा भी है तो भी मैनें लोगों को सीधा नल से पानी पीते देखा है। बताते हैं कि चूंकि नदी हमेशा बहती रहती है, इसलिए इसका पानी साफ़ तो है ही

Photo of Kaza by being phadi 0011
Photo of Kaza by being phadi 0011
Day 2

घर के ठीक पीछे साफ़ मीठे पानी की नदी बहती थी, जहाँ से पानी सीधा लोगों के घरों के नलों में आता था। अगर कहीं फ़िल्टर लगा भी है तो भी मैनें लोगों को सीधा नल से पानी पीते देखा है। बताते हैं कि चूंकि नदी हमेशा बहती रहती है, इसलिए इसका पानी साफ़ तो है ही, साथ ही इसमें कई तरह के मिनरल भी है।