जब भी मन करता है इस भागती दौड़ती जिंदगी से ब्रेक लेने का तो में अक्सर पहाड़ों की गोद dhundta हूँ। क्यूंकि पहाड़ों में मुझे सुकून मिलता है।
वैसे तो solan के आस पास कई पहाड़ है लेकिन आज तक का मेरा बेहतरीन अनुभव kaza velly में रहा है, यहाँ की सुंदरता देखते ही बनती है - आँखों के सामने बर्फ़ से भरे पहाड़, दूर से नदी के बहने की आवाज़, वो चिमनी से निकलता हुआ धुआँ और रंग बिरंगे सादे घर।












Day 2
घर के ठीक पीछे साफ़ मीठे पानी की नदी बहती थी, जहाँ से पानी सीधा लोगों के घरों के नलों में आता था। अगर कहीं फ़िल्टर लगा भी है तो भी मैनें लोगों को सीधा नल से पानी पीते देखा है। बताते हैं कि चूंकि नदी हमेशा बहती रहती है, इसलिए इसका पानी साफ़ तो है ही, साथ ही इसमें कई तरह के मिनरल भी है।


























