भारी बरसात की चपेट में मुंबई एयरपोर्ट, 52 उड़ानें रद्द, 54 उड़ानों का रूट बदला

Tripoto

मुंबई में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रोड और रेल पटरियों पर पानी भरने के साथ ही अब मुंंबई एयरपोर्ट भी भारी बरसात की चपेट में आ गया है और इसे बंद कर दिया गया है। फिलहाल एयरपोर्ट से रवाना होने वाली 52 फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है, जबकि 54 फ्लाइट्स का रूट बदलना पड़ा है।

Photo of भारी बरसात की चपेट में मुंबई एयरपोर्ट, 52 उड़ानें रद्द, 54 उड़ानों का रूट बदला 1/1 by Bhawna Sati
श्रेय: ट्विटर

कल रात को मुंबई एयरपोर्ट पर जयपुर से मुंबई आ रही फ्लाईट रनवे पर फिसल गई और अपने मार्क से 150 मीटर आगे जाकर रुकी। इसकी वजह से रनवे को बंद कर दिया गया। बाकी उड़ानों को सामान्य रखने के लिए दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही फ्लाइट के यात्री एयरपोर्ट पर वक्त गुज़ारने को मजबूर हैं। आने वाले 2 दिन में भी भारी बारिश का अनुमान है, जिससे यात्रियों और मुंबई वासियों की परेशानी और बढ़ सकती है।

ये परेशानी इसलिए भी ज्यादा बड़ी हैं क्योंकि मुंबई एयरपोर्ट भारत के सबसे व्यस्त एयरपोर्टों में से एक है और हर दिन करीब 940 फ्लाइट मैनेज करता है।

भारी बारिश, कई जगह पर पानी भराव और उससे जुड़े हादसों के चलते मुंबई सरकार ने पूरे राज्य में सावर्जनिक अवकाश का भी ऐलान कर दिया है।

अगर आप मुंबई वासी हैं या मुंबई उड़ान भरने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी फ्लाइट के वक्त और एयरपोर्ट की एडवाइज़री पर ज़रूर ध्यान दें और सावधानी से यात्रा करें।