चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD

Tripoto
4th Dec 2018
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD by RD Prajapati

आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ! जैसा की सर्वविदित है की पुराने वर्ष की समाप्ति और नए वर्ष के आगमन के साथ ही हम सब एक नए हर्षोल्लास में डूब जाते हैं और आनंद प्राप्ति के नए -नए तरीके तलाशते हैं। इन्हीं क्षणों को यादगार बनाने का एक प्रयास होता है- पिकनिक।

अपने ही शहर जमशेदपुर के आसपास नजर दौड़ाने पर ढेर सारे पिकनिक स्थलों की सूची मन को लुभाते हैं। इनमे डिमना झील, जुबिली पार्क, हुडको आदि पहले से ही काफी प्रचलित हैं ही, लेकिन आज आपको ले चलता हूँ शहर से कुछ दुरी पर स्थित एक नवोदित आनंददायक जगह की ओर जो पिकनिक के लिए इन दिनों एक उभरता हुआ रोमांच साबित हो रहा है।

Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 1/12 by RD Prajapati

पिछले हफ्ते जमशेदपुर से लगभग

चालीस किलोमीटर तय कर हम स्वर्णरेखा नदी पर बनाये गए इस बाँध की ओर अग्रसर हुए। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 से मात्र पांच किलोमीटर पूर्व की ओर घने वृक्षों के बीचो-बीच गुजरते हुए इस विशाल जलाशय के करीब आना एक सुखद अनुभव था।

जैसा की आप जानते है की झारखण्ड वन सम्पदा से एक परिपूर्ण राज्य है, इस तथ्य का प्रमाण यहाँ भी मौजूद है। चारो ओर से ऊँचे-ऊँचे वनों से घिरे और हरियाली से ढके पहाड़ों के बीच यह विशाल जलराशि साक्षात समुद्री एहसास देता प्रतीत होता है।

सन 1990 में स्वर्णरेखा को रोककर बनाये गए इस बाँध का मूल उद्देश्य था औद्योगिक सम्बन्धीत, लेकिन साथ ही साथ पर्यटन के लिहाज से भी यह धीरे धीरे विकसित होता गया है। जल के विशाल परिमाण के साथ क्षितिज का मिलना बिलकुल एक सागर जैसा नजारा पैदा करता है। 220 मीटर ऊँचे इस बाँध में जल की आश्चर्यजनक गहराई करीब 190 मीटर है।

झील की दायीं तरफ के पहाड़ी पर सैलानी अपना पसंदीदा ठिकाना ढूंढते हैं, और बायीं तरफ नौका विहार की भी सुविधा उपलब्ध है।

आम दिनों में तो यहाँ कुछ खास भीड़-भाड़ नहीं होती पर पिकनिक के मौसम में लोगों का आवागमन काफी बढ़ जाता है। मुख्य सड़क के दोनों ओर कुछेक छोटे-मोटे दुकान और रेस्त्रां हमेशा उपलब्ध रहते हैं।

कुछ समय नौका विहार में और आसपास के नजारों को कैमरे में कैद करने के पश्चात वक़्त शाम का हो चला था और अब यहाँ से विदा लेने की बारी आ गयी।

Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 2/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 3/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 4/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 5/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 6/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 7/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 8/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 9/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 10/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 11/12 by RD Prajapati
Photo of चांडिल बाँध - जमशेदपुर के आस पास के नज़ारे (Chandil Dam, Jharkhand) - Travel With RD 12/12 by RD Prajapati

इस हिंदी यात्रा ब्लॉग की ताजा-तरीन नियमित पोस्ट के लिए फेसबुक के TRAVEL WITH RD

पेज को अवश्य लाइक करें या ट्विटर पर RD Prajapati फॉलो करें।

इस यात्रा ब्लॉग में आपके सुझावों का हमेशा स्वागत है। अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए मुझे [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं। हमें आपका इंतज़ार रहेगा।