Day 3
हमारे घुमक्कड़ी दिल से whatsapp ग्रुप में चोपता और तुंगनाथ यात्रा का प्रोग्राम बना और 11 से 13 मार्च का दिन सुनिश्चित किया यात्रा के लिए और उसी हिसाब से सबके रिजर्वेशन भी बन गये थे यात्रा का दिन नजदीक आते आते हम मौसम के भी समाचार सुन रहे थे समाचार भारी बारिश और बर्फ़बारी के थे.. ग्रुप में चर्चा होती रही और सभी का येही मत रहा कि जहाँ तक जाना संभव होगा वहां तक चलेंगे हालांकि बाद में भारी बर्फवारी की वजह से चोपता और तुंगनाथ नहीं जा पाए थे .. लेकिन मक्कू बैंड और बनियाकुंड तक हम लोग जा पाए और दुसरे दिन कार्तिक स्वामी चले गये वहां भी पुरे ट्रेक रूट पे बर्फ मिली .. इसी यात्रा के कुछ विडियो जोड़े हैं और कुछ फोटोग्राफ्स भी .. तो देखिये और बताये कैसी लगी हमारी यात्रा ...