दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद

Tripoto

एक सुकून भरा माहौल जो दिल को खुश कर जाए. यहां एंटर करते ही एक पॉजिटिव एनर्जी का एहसास आपको होता है जो चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती है. अगर आप दिन की शुरुवात हेल्दी और टेस्टी नाश्ते से करना चाहते है जो आपको इस जगह जरूर आना चाहिए. यह है डिगिन कैफे जो संतुष्टि शॉपिंग कॉपलेक्स में स्थित है. इसकी दो शाखाएं है एक चाणक्यपुरी और दूसरी आंनद लोक में. मैं आपके साथ यहां शेयर कर रही चाणक्यपुरी में स्थित डिगिन के अपने अनुभव.

Diggin cafe

Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way

यह युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है और जो चीज इसे लोकप्रिय बनाती है वो यहां का वातावरण और फूड मेन्यू. यहां के मेन्यू को कॉलेज जाने वाले युवाओं के हिसाब से बनाया गया है जैसे बर्गर, पास्ता, शेक और भी बहुत कुछ. हालाकि यहां का वातावरण ऐसा है कि किसी भी वर्ग का इंसान यहां आ जाए तो उसे अच्छा लगेगा.

यह कैफे संतुष्टि शॉपिंग कॉपलेक्स के अंदर बना है, ऐसे में अगर आप यहां आने की सोच रहे हैं तो आप यहां शॉपिंग का मजा भी ले सकते हैं. कपड़ो, होम डेकोर से लेकर हेल्थ एंड फिटनेस के भी यहां ऑटलेट्स हैं. यहां आ रहे हैं तो अपने साथ एक्ट्रा टाईम लेकर जरूर आएं क्योंकि यहां हर दिन स्पेशली विकेंड पर वेटिंग चलती है. कम-से-कम 45 मिनट आपको वेट करना पड़ेगा अगर आप यहां पीक टाईम में आ रहे हैं तो. हम यहां गए थे रविवार के दिन शाम के वक्त तकरीबन 5 बजे और इंतजार के बाद हमें टेबल मिली 5.45 के आसपास.

Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way

यहां की सुंदरता देखते ही बनती है. रंगों से इस जगह को जीवांत करने की कोशिश की गई है, यहां दो सिटिंग एरिया है. ऑटडोर सिटिंग एरिया को जहां गमलो और पेड़ पौधो से सजाया गया है तो वहीं इनडोर सिटिंग को बेहद क्लासिक लुक दिया गया है.

Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way

बात करें यहां के खाने की तो हमने चार चीजें यहां ट्राई की. यह एक इटेलियन कैफे है तो पास्ता एंड पिज्जा ऑडर करना बनता था. हमने यहां prawns pesto pasta, feta cheese musroom pizza, mango margarita और blueberry shake. पास्ता बहुत टेस्टी था साथ ही दो लोगों के लिए उसकी मात्रा काफी थी. feta cheese musroom pizza हमें बहुत अच्छा नहीं लगा बाकि दोनों ड्रिक्स आप ट्राय कर सकते हैं. पिज्जा के यहां बहुत सारे ऑप्शन से है आप उनमें से कुछ चूज कर सकते हैं.

Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way
Photo of दिल्ली का सबसे सुंदर पॉकेट फ्रेंडली इटालियन कैफे, एक बार जरूर जाएं यहां, युवाओं की है खास पसंद by Travel sutra Suman's way

यह कैफे किफायती है और गुणवत्ता और मात्रा का ध्यान रखा गया है. डिगिन कैफे को लेकर एक हाईप बनाई गई है कि यह बहुत ही मंहगा कैफे है. यहां आने से पहले हमे भी यही लगता था लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिए यह एक पॉकेट फ्रेंडली कैफे है.

Further Reads