Guru sikhar temple, mount abu rajasthan

Tripoto
21st Nov 2019
Day 1

गुरु शिखर, माउंट आबू में स्थित ऐसा स्थान है जो राजस्थान में पर्यटकों द्वारा घूमे जाने वाले सबसे खास पर्यटन स्थलों में से एक है। बता दें कि अगर आप शहर के तेज और व्यस्त जीवन से बचना चाहते हैं तो गुरु शिखर से अच्छा स्थान आपके लिए शायद ही कोई होगा। माउंट आबू से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुरु शिखर अरावली रेंज की सबसे ऊँची चोटी है।

यह समुद्र तल से 1772 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, और कोई भी इस चोटी से माउंट आबू क्षेत्र के दृश्य का आनंद ले सकता है। इस शिखर पर गुरु दत्तात्रेय का मंदिर देखा जा सकता है, जिन्हें भगवान हिंदू, भगवान ब्रह्मा और भगवान शिव का अवतार कहा गया था। इस पर्वत शिखर पर स्थित अन्य महत्वपूर्ण मंदिर हैं चामुंडी मंदिर, शिव मंदिर और मीरा मंदिर।

यह पर्वत शिखर अरावली पर्वतमाला में माउंट आबू से 15 किमी की दूरी पर स्थित है। गुरु दत्तात्रेय मंदिर का मील का पत्थर विशाल घंटियाँ हैं जिन्हें कोई भी मंदिर के द्वार पर देख सकता है।

Photo of Guru sikhar temple, mount abu rajasthan by Ankita Sharma