फ्री में ट्रैवल करना चाहते हैं? ये 6 फूल प्रूफ जुगाड़ आपके बहुत काम आएँगे!

Tripoto

श्रेय - अरटेंम बाली

Photo of फ्री में ट्रैवल करना चाहते हैं? ये 6 फूल प्रूफ जुगाड़ आपके बहुत काम आएँगे! by Saransh Ramavat

बिना पैसे खर्च किए या फ्री में ट्रैवल करना, ये कुछ-कुछ किसी सपने जैसा लगता है ना । पर जिस तरह से ट्रैवलिंग सेक्टर और दुनिया में तेजी से ग्रोथ हुई है, अब ये फ्री में दुनिया घूमने जैसी चीज़ें सच में संभव हैं। तो अगर आप ट्रैवल सिर्फ इसीलिए नहीं कर पा रहे है क्योंकि आपके पास पैसे नहीं है, तो अब समय आ गया है कि आप अपने लिए एक नया बहाना सोच लें ।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

यहाँ कुछ फूलप्रूफ हैक्स हैं जो आपको दिखाएँगे कि आप कैसे फ्री में दुनिया घूम सकते हैं!

1. फ्री स्टे और फूड के बदले वॉलंटियरिंग करें

अगर आप भारत मे ट्रैवलिंग कल्चर को देखें तो यह तरीका अब लोगो को समझ आने लगा है, किसी जगह पर वॉलंटियर करके बिना पैसे दिए यात्रा करना, फ्री में ट्रैवल करने का सबसे बड़ा लीगल तरीका है । और अब तो वॉलंटिय ट्रैवलिंग पहले से कहीं बहुत ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहा है, बहुत सारे हॉस्टल और बुटीक होटल अब ट्रैवलर्स को डेली बेसिस पर कुछ घंटे काम करने के बदले फ्री स्टे और फूड की सुविधा देते हैं। अगर आप ऐसा करना का एक और रास्ता तलाश रहे हैं तो आपको किसी वाइल्डलाइफ वॉलंटियरिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आवेदन देना चाहिए – आपको ना केवल पूरे समय के लिए स्टे और फूड मिलेगा बल्कि आपको एक रोमांचक ट्रिप पर जाने का मौका भी मिलेगा । और इन सबमेम सबसे ज़रूरी बात, आप जानवरों की मदद करने की खुशी को भी महसूस कर सकेंगे और यकीन मानिए यह आपकी महसूस की हुई अब तक की बेस्ट फीलिंग होगी ।

2. एक टेंपररी ट्रेनर बनें और कोई स्किल सिखाएँ !

अगर आप किसी नयी जगह पर कुछ महीने बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये हैक आपके खास काम आएगा। अगर आपके पास ऐसी कोई स्किल है जिसे आपने अपने शौक के लिए ही सीखा हो, तो भी आप फ्री में ट्रैवल करने के लिए अपने स्किल को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। चाहे वो खाना पकाने हो, म्यूजिक क्लासेस हो या सर्फिंग सीखाना हो या गार्डनिंग करना हो, ट्रैवलर्स को छुट्टियों के दौरान ऐसी आर्ट और क्राफ्ट सीखना बहुत ज्यादा पसंद होता है। लोकल इन्स्टीट्यूशन से संपर्क करें या ऑनलाइन ही ट्रैवलर्स से कनेक्ट करें और अपनी छोटी सी दुकान खोलने के लिए राय लें साथ ही पैसे कमाने और फ्री में जगह घूमने के लिए अपनी स्किल लोगों को सिखाएँ।

3. फ्री ट्रैवल के लिए अपनी ट्रिप्स की कहानियों और फोटोस का इस्तेमाल करें !

Photo of फ्री में ट्रैवल करना चाहते हैं? ये 6 फूल प्रूफ जुगाड़ आपके बहुत काम आएँगे! 3/4 by Saransh Ramavat

आपको यह झूठ लगेगा, पर आप सच में Tripoto पर अपनी ट्रिप्स की तस्वीरें, वीडियो और कहानियाँ शेयर करके फ्री में दुनिया घूम सकते हैं। बस आपको Tripoto पर एक फोटो ब्लॉग या ट्रैवल ब्लॉग बनाना होगा। Tripoto में एडिटोरियल टीम द्वारा आपके कंटेंट को देखने के बाद, इसकी क्वालिटी के बेस पर वो आपको कुछ क्रेडिट देंगे। फिर आप इन क्रेडिट्स को लक्जरी होटल में ठहरने, ट्रेक्स और आल-इंक्लूसिव हॉलिडे पैकेजों के बदले रीडिम करवा सकते हैं। ज्यादा क्रेडिट पाने के लिए प्लेटफॉर्म पर नियमित रूप से लिखें और बदले में मिलने वाले क्रेडिट्स को छुट्टियों के लिए उपयोग करें!

ये देखने के लिए क्लिक करें कि आप अभी क्या रीडिम कर सकते हैं!

4. दूसरे यात्रियों के साथ अपना घर बाँटें

दुनिया भर में घूमने का ये तरीका हर जगह मानो जंगल में आग की तरह फ़ैल रहा है, हाउस स्वैपिंग शायद फ्री में ट्रैवल करने का सबसे अच्छा तरीका है। इसका कॉन्सैप्ट बहुत ही सिम्पल है - उदाहरण के लिए, आप गोवा घूमना चाहते हैं और आप किसी ऐसे व्यक्ति से कनेक्ट करते हैं जो आपके होमटाउन को घूमने की प्लानिंग कर रहा है - बस सामने वाले व्यक्ति के साथ अपने घर को एक्सचेंज करें और दोनों पार्टियों को फ्री में घर में स्टे करना का मौका मिलेगा ! होम एक्सचेंज और होम बेस हॉलीडे जैसे कई प्लेटफॉर्म हैं जो हाउस स्वैपिंग के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से ट्रैवलर्स को जुड़ने में मदद करते हैं। हाउस स्वैपिंग का मौका दें और आपके स्टे और फूड का खर्चा ज़ीरो पर आ जाएगा ।

5. अपनी यात्रा को क्राउडफंड करें

आपके पास एक दिलचस्प कहानी या कॉन्सेप्ट है जिसे आप एक्सप्लोर करना चाहते हैं लेकिन आपके पास घूमने के लिए पैसे नहीं है ? फंड माय ट्रैवल और गोफंडमी जैसी वेबसाइटें ट्रैवलर्स को अपनी सार्थक यात्राओं (मीनिंगफुल ट्रैवल) के बारे में बताने और उस के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करती हैं। चाहे वो एक लक्जरी हनीमून हो या एक एडवेंचरस ट्रिप , जब तक आपके घूमने के कारण के अंदर एक अच्छी कहानी है, तब तक आप आपने ड्रीम ट्रैवल प्रोजेक्ट के लिए पैसों का बंदोबस्त कर सकते है ।

6. अपनी खुद की ट्रिप्स और वॉक्स ओर्गनाइज़ करें

क्या आप एक लंबे समय तक ट्रैवल करने का प्लान कर रहे है और वह भी बहुत से पैसे खर्च किए बिना ? अगर आप अपनी ट्रैवलिंग एक्सपर्टिस और एक्सपीरियंस को एक छोटा सा बिज़नस खोलने में लगाते है तो यह भी आपके लिए अपनी ट्रैवल-कॉस्ट ज़ीरो करने का एक शानदार जरिया बन जाएगा । आप किस जगह ट्रैवल करना चाहते हैं उसे चुने, सोशल मीडिया के ज़रिये उन लोगों से जुड़े जो वहाँ पर आपके साथ जाना चाहते हैं या जा सकते हैं और इसके बाद उनके एक ऐसा पैकेज दें जिसे वह आपको माना ही ना कर पाएँ । हाँ इन बातों का ज़रूर ध्यान रखें कि आप ट्रैवलर्स के कंफ़र्ट का हमेशा ध्यान रखें, उन्हें एक ऐसा ट्रैवल प्रोग्राम दें, जिसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ हो और अपनी लागत बहुत ज्यादा ना रखे - कुछ ही समय में, आप हर ट्रिप में से लगभग इतना ही कमा पाएँगे कि कम से कम आपका ट्रिप फ्री में हो जाएँ!

अगर आपको लगता है की ऐसे और भी कुछ हैक्स है जो एक लिस्ट में आने लायक है तो हमें बताएँ

अपने टिप्स को Tripoto कम्यूनिटी के साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

दुनिया भर के सबसे बेस्ट ट्रेवल वीडियो देखने के लिए ट्रीपोटो के यू-ट्यूब चैनल को देखना न भूलें ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।