भारत के 8 गर्म कुंड, जिनमें डुबकी लगाने से दूर होती है थकान और बीमारी

Tripoto
Photo of भारत के 8 गर्म कुंड, जिनमें डुबकी लगाने से दूर होती है थकान और बीमारी by Musafir Rishabh

भारत विविधताओं से भरा देश है। जहाँ पहाड़, रेगिस्तान और समुंदर सब कुछ है। यहाँ कुदरत की खूबसूरती तो है ही संस्कृति, भाषा और वेशभूषा में विविधता है। विविधता से भरी इस जगह पर कुछ अचरज भरी चीजें हैं जो हैरान कर देती हैं। अगर मैं कहूँ कि चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है और वहाँ एक जगह है जहाँ से गर्म पानी निकल रहा है तो आपको विश्वास होगा। अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आपको भारत की ऐसी कुछ जगहों की सैर कर आनी चाहिए। जहाँ का पानी हमेशा गर्म रहता है।

Photo of भारत के 8 गर्म कुंड, जिनमें डुबकी लगाने से दूर होती है थकान और बीमारी 1/1 by Musafir Rishabh

कहते हैं कि इन गर्म कुंडों में नहाने से बीमारियाँ दूर हो जाती हैं। ये बात सच हो न हो लेकिन इन हाॅट स्प्रिंग्स में नहाकर आप तरोताजा जरूर हो जाएंगे। इनमें नहाने से आपकी सारी थकान छूमंतर हो जाएगी। अगर आपको भारत की उन जगहों के बारे में नहीं पता है जहाँ गर्म जल स्रोत हैं तो आपकी वो परेशानी हम दूर कर देते हैं। मैं आपको भारत के कुछ गर्म कुंड के बारे में बताने जा रहा हूं। जिनमें आपको एक बार जरूर डुबकी लगानी चाहिए।

1- तुलसी श्याम कुंड

श्रेय: विजयराम पत्रिका।

Photo of जूनागढ़, Gujarat, India by Musafir Rishabh

गुजरात के जूनागढ़ से 60 किमी. की दूरी पर एक कुंड है, तुलसी श्याम कुंड। दरअसल इस जगह पर एक कुंड नहीं, बल्कि तीन कुंड हैं। तीनों कुंड गर्म हैं लेकिन तीनों कुंडों का तापमान अलग-अलग रहता है। आप इसमें नहा भी सकते हैं। कहते हैं कि इसमें नहाने से सभी प्रकार की बीमारियाँ दूर हो जाती हैं। तुलसी श्याम कुंड के पास 700 साल पुराना मंदिर है जिसको आप देख सकते हैं। अगर आप जूनागढ़ आएं तो तुलसी श्याम कुंड को देखने जरूर जाएं।

2- मणिकरण

आपने गर्म कुंडों में मणिकरण का नाम जरूर सुना होगा, बहुत सारे लोग इस जगह के बारे में जानते होंगे। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से 45 किमी. की दूरी पर मणिकरण है। मणिकरण पार्वती और व्यास नदी के बीच में स्थित हिन्दुओं और सिखों को तीर्थस्थल है। देश-विदेश से लोग इस जगह पर आते हैं। यहाँ एक गर्म कुंड है जिसके पानी में गुरुद्वारे के चावल पकाये जाते हैं। माना जाता है कि कैसी भी बीमारी हो मणिकरण के कुंड में नहाने से ठीक हो जाती है। खूबसूरत वादियों के बीच स्थित इस गर्म कुंड में आपको एक बार जरूर नहाना चाहिए।

3- सूर्यकुण्ड

Photo of यमुनोत्री, Uttarakhand, India by Musafir Rishabh

यमुनोत्री भारत की सबसे खूबसूरत और हिन्दुओं की पवित्र जगह है। यमुनोत्री से ही यमुना नदी निकलती है और फिर हजारों किलोमीटर की यात्रा के बाद गंगा में मिलती है। इसी यमुनोत्री में एक गर्म जल स्रोत है। जिसे पहले ब्रम्हकुंड के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसका नाम सूर्यकुंड है। सूर्यकुंड यमुनोत्री मंदिर से लगभग 20 किमी. की दूरी पर है। इस ठंडी जगह पर गर्म पानी का मिल जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। आपको इस जादुई पानी मे जरूर नहाना चाहिए। कहते हैं कि इस पानी से आप तो तरोताजा होंगे दिमाग भी स्वस्थ हो जाता है।

4- यूमेसमडोंग

सुंदरता के मायने में अगर सिक्किम को स्वर्ग कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। इसी स्वर्ग जैसी जगह पर यूमेसमडोंग नाम की एक जगह पर एक गर्म जल स्रोत है। समुद्र तल से 15,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस कुंड में लगभग 14 सल्फर प्राकृतिक रूप से घुले हुए हैं। इस कुंड का तापमान लगभग 59 डिग्री रहता है। टूरिस्टों के बीच ये जगह बहुत फेमस है। सिक्किम घूमने वालों की बकेट लिस्ट में यूमेसमडोंग के गर्म कुंड जरूर रहता है। इसके अलावा सिक्किम में एक और गर्म कुंड है, ऋषि कुंड। ये कुंड फेमस नहीं है, इसके बारे में स्थानीय लोगों को ही पता है। आप सिक्किम की यात्रा में इन गर्म कुंडों को देख सकते हैं।

5- अत्रि कुंड

श्रेय: खोरदा।

Photo of उड़ीसा, India by Musafir Rishabh

उड़ीसा के भुवनेश्वर से 42 किमी. दूर अत्रि कुंड है। इस गर्म जल स्रोत में नहाने से सारी थकान दूर हो जाती है। इस जादुई पानी में नहाने के बाद आपको लगेगा कि शरीर से कोई बोझ उतर गया है। अत्रि कुंड के पानी का तापतान 55 डिग्री रहता है। अत्रि कुण्ड के पास हाटकेश्वर मंदिर है, इसे देखना न भूलें। माना जाता कि इस गर्म कुंड में नहाने से सारी बीमारी दूर हो जाती हैं और आप खुद को ताकतवर महसूस करने लगते हो। ओडिशा के इस जादुई कुुंड में एक बार जरूर नहाना चाहिए।

6- राजगीर

बिहार के राजगीर में वैभारगिरी पर्वत पर एक नहीं बल्कि कई गर्म कुंड हैं। इनके बारे में किवंदती है कि इन कुंडों को निर्माण भगवान ब्रम्हा ने देवी-देवताओं के लिए करवाया था। इन जादुई कुंडों में पानी सप्तकर्णी गुफा से आता है। यहाँ पर लगभग 22 गर्म कुंड हैं जिनमें आप नहा सकते हैं। इन कुंडों में सोडियम, गंधक और सल्फर जैसे केमिकल्स हैं जो बीमारियों को दूर करते हैं। इन कुंडों के नाम ऋषियों के नाम पर रखे गए है जैसे ऋषि कुंड, गंगा-यमुना कुंड, गौरी, चन्द्रमा और राम-लक्ष्मण कुंड जैसे नाम दिए गए हैं। लोग दूर-दूर से इन गर्म कुंडों में डुबकी लगाने आते हैं।

7- पनामिक कुंड

भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, लद्दाख। घूमने वाला हर इंसान एक बार लद्दाख जरूर जाना चाहता है। इसी लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर से कुछ ही किलोमीटर दूर एक बेहद सुंदर घाटी है, नुब्रा वैली। नुब्रा वैली के एक गाँव में पनामिक कुंड है। समुद्र तल से 10,442 फीट की ऊँचाई पर स्थित ये गर्म कुंड अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। गर्म होने की वजह से पानी में बुलबले साफ दिखाई दे सकते हैं। कुंड का पानी इतना ज्यादा गर्म रहता है कि इसको छूने पर उंगलियाँ जल सकती हैं। आप इस कुंड में नहा तो नहीं सकते लेकिन इस कुंड के बहाने इस खूबसूरत जगह की यात्रा जरूर कर सकते हैं।

8- बरकेश्वर

श्रेय: ट्विवटर।

Photo of पश्चिम बंगाल, India by Musafir Rishabh

बरकेश्वर पश्चिम बंगाल का एक तीर्थ स्थल है जो अपने गर्म कुंडों के लिए जाना जाता है। बरकेश्वर में 10 गर्म कुंड हैं। इन कुंडों में सबसे ज्यादा गर्म पानी अग्नि कुंड का है और सबसे कम गर्म पानी सौभाग्य कुंड का है। कहते हैं कि इन गर्म कुंडों में नहाने से आप तरोताजा हो जाएंगे और शरीर के रोग भी दूर हो जाएंगे।

क्या आपने हिमाचल के खड़ा पत्थर की यात्रा की है? अपने सफर के अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Related to this article
Places to Visit in West bengal,Places to Stay in West bengal,Things to Do in West bengal,West bengal Travel Guide,Things to Do in India,Places to Stay in India,Places to Visit in India,India Travel Guide,Places to Visit in Bihar,Places to Stay in Bihar,Things to Do in Bihar,Bihar Travel Guide,Weekend Getaways from Odisha,Places to Stay in Odisha,Places to Visit in Odisha,Things to Do in Odisha,Odisha Travel Guide,Places to Visit in Sikkim,Things to Do in Sikkim,Places to Stay in Sikkim,Sikkim Travel Guide,Weekend Getaways from Yamunotri,Places to Visit in Yamunotri,Places to Stay in Yamunotri,Things to Do in Yamunotri,Yamunotri Travel Guide,Weekend Getaways from Uttarkashi,Places to Visit in Uttarkashi,Places to Stay in Uttarkashi,Things to Do in Uttarkashi,Uttarkashi Travel Guide,Places to Visit in Uttarakhand,Places to Stay in Uttarakhand,Things to Do in Uttarakhand,Uttarakhand Travel Guide,Weekend Getaways from Manikaran,Places to Visit in Manikaran,Places to Stay in Manikaran,Things to Do in Manikaran,Manikaran Travel Guide,Weekend Getaways from Kullu,Places to Visit in Kullu,Places to Stay in Kullu,Things to Do in Kullu,Kullu Travel Guide,Places to Visit in Himachal pradesh,Places to Stay in Himachal pradesh,Things to Do in Himachal pradesh,Himachal pradesh Travel Guide,Weekend Getaways from Junagadh,Places to Visit in Junagadh,Places to Stay in Junagadh,Things to Do in Junagadh,Junagadh Travel Guide,Places to Visit in Gujarat,Places to Stay in Gujarat,Things to Do in Gujarat,Gujarat Travel Guide,