IRCTC के सस्ते पैकेज से करें कश्मीर की सैर, 7 दिनों का ट्रिप साथ ही प्लेन से होगा आना-जाना

Tripoto
23rd May 2022
Photo of IRCTC के सस्ते पैकेज से करें कश्मीर की सैर, 7 दिनों का ट्रिप साथ ही प्लेन से होगा आना-जाना by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, वैसे देखा जाएं तो देश में रहने वाला हर शख्स एक बार कश्मीर की वादियां जरूर देखना चाहता है। और समय खास कर के गर्मियों में तो अक्सर बहुत से लोग कश्मीर का ट्रिप प्लान करते हैं ताकि कश्मीर की वादियों को करीब से देख सकें। तो अगर आप भी ऐसा ही कोई प्लान बना रहे हैं तब ये उसके लिए एकदम सही समय है। IRCTC आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत शानदार और किफायती टूर पैकेज पेश किया है।दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन कश्मीर का एक बेहतरीन हवाई पैकेज लेकर आया हैं जिसमें आप बहुत ही कम कीमत में खूबसूरत कश्मीर की वादियों की सैर कर सकते हैं। इस पैकेज में आपको क्या-क्या मिलेगा और इसका कितना खर्च है, आइए जानते हैं।

पैकेज के डिटेल्स

Photo of IRCTC के सस्ते पैकेज से करें कश्मीर की सैर, 7 दिनों का ट्रिप साथ ही प्लेन से होगा आना-जाना by Smita Yadav

दोस्तों, IRCTC के इस पैकेज का नाम जन्नत-ए-कश्मीर (Jannat-E-Kashmir) है। IRCTC का यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा। इस पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत लखनऊ से होगी। यात्रा की शुरुआत 18 जून, 2022 से शुरू होगी और यह 23 जून 2022 तक चलेगी। जिसमें आपको इंडिगो एयरलाइन से सफर कराया जाएगा। IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत आपको जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम समेत कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

कितना आएगा खर्च

दोस्तों, अगर इस पैकेज के खर्च की बात करें, तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 34,300 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 35,400 रुपए और सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 48,650 रुपए है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 32,100 रुपए, जबकि इसी उम्र के बच्चे के लिए बिना बेड 28,100 रुपए चार्ज है।

बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर क्लिक करना होगा। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस पैकेज की पूरी जानकारी आपको यहाँ से आसानी से मिल जायेगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।