Jibhi travel guide

Tripoto
13th Mar 2020

जिभी हिमाचल में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो हरे भरे जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। अगर आप अपने परिवार या मित्रों या अकेले कुछ शांति भरे पल बिताना चाहते है तो जिभी से अच्छी अपके लिए कोई जगह नहीं हो सकती। घने देवदार के वृक्ष, शांत मीठे पानी की झील और प्राचीन मंदिर, इस स्थान को बेहद आकर्षक बनाते है। जिभी की ताज़ी हवा में सांस लेना और यहाँ के वातावरण में रहकर पक्षियों की मीठी आवाज़ सुनना आपको प्रकृति की गोद में रहने जैसा महसूस कराता है।अगर आप किसी शांत जगह जाना चाहते है तो जिभी अपके लिए है।

जिभी में रहने का स्थान - Jibhihomestead

मैंने  जिभी में एक होमस्टे बुक किया  जो jibhihomestead के नाम से जाना जाता है।

यह जगह रहने के लिए बहुत ही सुंदर और साफ-सुथरी है। यहाँ आपको घर जैसा माहौल मिलेगा। यहाँ आप खुद खाना बना सकते हैं।

Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Day 2
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya

दिल्ली से जिभी कैसे पहुँचे हैं

दिल्ली से मनाली तक बहुत सारी बसें रात भर चलती हैं। यह बसें आईएसबीटी दिल्ली से चलती हैं और सुबह ऑट तक पहुँचा देती हैं। ऑट से आपको ₹1000/- या ₹1200/- में टैक्सी मिल जाती है।

जिभी by air

जिभी के निकटतम हवाई अड्डा कुल्लू में स्थित है । परंतु मैं आपको यह सलाह देना चाहूँगी कि आप बाय रोड जाएँ क्योंकि यहाँ की टिकट आपको महंगी पड़ सकती है।

जिभी by train

जीबी का निकटतम रेलवे स्टेशन शिमला और चंडीगढ़ है।मुझे लगता है कि चंडीगढ़ उचित स्टेशन है यहाँ से अपके लिए मनाली के लिए बहुत सारी बस की सेवाएँ उपलब्ध हैं।

Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Photo of Jibhi travel guide by Ranju Arya
Day 4

जिभी घूमने का बेस्ट वक्त

घूमने का सही समय आप पर निर्भर करता है कि आपको क्या पसंद है। मुझे सर्दियाँ पसंद है और में बर्फ में जाना पसंद करती हूँ तो जनवरी से मार्च तक का महीना उचित समय है। अगर आप हरियाली और फूल ज्यादा पसंद करते है तो आप मार्च से जून में जा सकते है। तिर्थन घाटी भी यहाँ से पास में है, अगर आप जाना चाहते है तो यह लगभग 15 कि.मी. दूर  है।

जिभी के आसपास में घूमने लायक पर्यटन और आकर्षण स्थल

1. जीबी में देखने लायक झलोरी पास - झलोरी पास जिभी से 12 किलोमीटर की दूरी पर लगभग 3000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित एक बहुत खूबसूरत जगह है। ये जगह हरे देवदार के पेड़ों और चट्टानी पहाड़ियों से घिरी हुई है। सर्दी के महीने में यहाँ बहुत बर्फबारी होती है। पहाड़ों की चोटियाँ बर्फ की चादर से ढक जाती हैं। बहुत ही मनमोहक दृश्य होता है, आसमान एकदम नीला नज़र आता है। बहुत सारे पर्यटक यहाँ आइस स्केटिंग भी करते हैं।

2. जिभी में घूमने लायक जगह सरोलसर झील

3. जीबी का प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल चन्नी किला

4. जीबी से 500 मीटर की दूरी पर स्थित शृंग ऋषि मंदिर एक ऐसी जगह है जहाँ पर काफी मात्रा में भक्त प्रार्थना करने के लिए जाते हैं। यह मंदिर हरे भरे पेड़ों और फूलों से गिरा हुआ है और इस जगह को और भी ज्यादा पुराना बनाता है।

जिभी मैं खाना खाने की मशहूर जगह - यहाँ बहुत सारे कैफे हैं जैसे कि हरिओम कैफे , मदर्स कैफे, होप कैफे और यहाँ आपको बहुत सारे चाय के स्टॉल भी मिल जाएँगे। अगर आप कम भीड़-भाड़ वाले पहाड़ी क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो यह स्थान आपके लिए एकदम उचित है।

आप भी अपनी यात्राओं के किस्से और अनुभव यहाँ लिखें और मुसाफिरों के सबसे बड़े समुदाय का हिस्सा बनें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।