kedarkantha Trek Part -1 

Tripoto
Photo of kedarkantha Trek Part -1 by krishna kumar

केदारकंठा भारत के उत्तराखंड में हिमालय की एक पर्वत चोटी है । इसकी ऊँचाई 12,500 फीट है । केदारकांठा उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित है । केदारकांठा के शिखर की चढ़ाई उत्तराखण्ड के एक छोटे से गाँव संकरी से शुरू होती है ।

यात्रा विवरण

दिल्ली - संकरी - जूडा का तालाब - केदारकण्टा बेस कैम्प

- केदारकण्टा सम्मिट

हम लोग दिल्ली से 24 दिसम्बर 2020 की रात बस से चलकर सुबह देहरादून पहुंच गये थे । वहां से ट्रेकिंग कम्पनी ने हमें लेकर 25 की शाम संकरी गांव स्थित कम्पनी के होटल छोड़ दिया । हमारे इस केदारकण्टा ट्रेक के पहले वीडियो ब्लॉग में दिल्ली से संकरी तक की पूरी यात्रा व खर्च का विवरण है । आगे इस तरह के पूरे 05 वीडियो ब्लाग आपको देखने को मिलेंगे ।

Delhi To Kedarkantha