पिछले साल इन्ही दिनों में मैंने कज़ाकिस्तान की यात्रा की थी और वहां के बारे में काफी कुछ लिखा भी था। उनमें मैंने वहां की पुरानी राजधानी अल्माटी की जगह के बारे में लिखा था जिसका नाम हैं "चेरीन कैन्यॉन "... साधारण भाषा में , कैन्यॉन एक प्रकार की सकड़ी और गहरी घाटी होती हैं जो मिलियन अनेकों सालों पहले नदी के बहाव से पहाड़ों की कटाई के कारण बनी होती हैं.... कैन्यॉन को देख कर आप पानी की ताकत का अंदाजा लगा सकते है। कज़ाकिस्तान का यह प्रसिद्द कैन्यॉन कई किलोमीटर लम्बा हैं और इसके कई हैं -जैसे ब्लैक कैन्यॉन ,मून कैन्यॉन आदि... ये तो हो गई कज़ाकिस्तान की बात.... अब अगर आप भारत में ही कैन्यॉन देखना चाहते हैं तो आंध्र प्रदेश का गंडीकोटा और राजस्थान का गरडिया महादेव काफी प्रसिद्ध कैन्यॉन हैं...
आज बात करते हैं गरडिया महादेव की... राजस्थान में कोटा में मुकंदरा टाइगर रिजर्व एरिया का एक भाग हैं यह स्थान ... भीलवाड़ा रोड पर कोटा से करीब 15 किमी पहले ही पड़ता हैं यह स्थान। हाईवे पर ही आपको इसका स्वागत दरवाजा बना दिख जाएगा ,वहां से करीब एक किलोमीटर अंदर की तरफ हैं इस स्थान का प्रवेश द्वार। प्रवेश द्वार से इसके टिकट लेकर आप चाहे तो आपके वाहन में ही इस अभ्यारण में प्रवेश कर सकते हैं या एक छोटा सा एक किलोमीटर का ट्रेक करके व्यू पॉइंट तक जा सकते हैं। ध्यान रहे वाहन का टिकट अलग से लेना होता है। इस अभ्यारण का मुख्य आकर्षण ही एक व्यू पॉइंट हैं ,जहाँ चंबल नदी अपने विराट स्वरुप में एक घाटी में U आकार लेती हुई दिखाई देती हैं।यही घाटी एक कैन्यॉन हैं ,पूरा इलाका एकदम हराभरा और शान्ति भरा है। केवल बंदरों और चिड़ियों की आवाज़ वातावरण में मिलती हैं। क्योंकि मेरे शहर भीलवाड़ा से यह स्थान पास में पड़ता हैं तो मेरा यहाँ कई बार आना जाना होता रहता है ..सर्दियों में यहाँ के पेड़ों पर कई तरह के पक्षी मिलते हैं तो वही अभी बरसात में यहाँ हर तरफ पानी बहता हुआ मिलता हैं।
यह व्यू पॉइंट एक फोटोजेनिक जगह हैं ,यही साथ में ही कुछ सीढियाँ निचे उतर कर महादेव जी का एक मंदिर मिलता हैं ,जिन्हे ही गरडिया महादेव कहते हैं। अभी बरसात में यहाँ मंदिर के प्रांगण में ऊपर के पहाड़ से काफी पानी एक झरने की तरह बहता हुआ आ रहा हैं जिसमें कई लोग नहाते भी हैं,हरियाली तो हैं ही..मतलब अभी यहाँ जाकर परिवार के साथ एक पिकनिक का आनंद लिया जा सकता हैं। ध्यान रहे ,यहाँ अंदर या बाहर यहाँ खाने पीने की या अन्य किसी भी चीज को खरीदने के लिए कोई दूकान वगैरह नहीं हैं।
अन्य नजदीकी जगहों में सेवन वंडर्स ,रिवर फ्रंट ,ब्लू किंगडम वाटर पार्क आदि कुछ हैं।
एंट्री टिकट : 150 रूपये (लगभग ) प्रति व्यक्ति
फोर व्हीलर की एंट्री : 400 रूपये लगभग
समय चाहिए: करीब एक घन्टा
– ऋषभ भरावा