Mathura, Uttar Pradesh

Tripoto
21st Nov 2019
Day 1

मथुरा योगी राज श्री कृष्ण की जन्मस्थली है।यहाँ श्री कृष्णा ने अपने बचपन मे अध्बुध लीलाये रची है। उनका जन्म कंस का वध करने के लिए हुआ था। मथुरा एक पर्यटक जगह है।
यहां श्रद्धालु बहुत दूर से श्री कृष्ण की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए आते है।
यहाँ आते ही हर कोई भगवन श्री कृष्ण की भक्ति मे लीन हो जाता है। श्री कृष्णा की प्रतिमाएं भी बहुत आकर्षक है जो सबका मन मोह लेती है।
मथुरा मे एक निधि वन मंदिर है बोला जाता है वहाँ आज भी श्री कृष्ण रास करने के लिए आते है।उन्हें किसी की भी उपस्थिति पसंद नहीं है और अगर रात्रि के समय उन्हें कोई देख लेता है तो सुबह उसकी मृत्यु हो जाती है।

Photo of Mathura, Uttar Pradesh by Ankita Sharma