Day 1
यात्राओं पर निकलना ,बेहद सुखद रहा बड़े महिनो बाद।
करीब दो साल टिफिन टाँप पर जाना हुआ था।
वहाँ पर सालो बाद फिर से लौंटना...पुराने दिनो की यादो को ताजा करने जैसा था।
इस बार कुछ नयापन था इस जगह में। सबकुछ रूका हुआ सा लग रहा था।
टाँप पर भीड़ नही दिखी।
शायद मानसून इसकी खास वजह रही होगी।
मै देर तक चुप सा बैठा घटाओ के नीचे बैठे पहाड़ो को देखता रहा।
आकाश मे फैली सफेद घटाये...किसी पैंटर मारा हुआ सफेद stroke लग रहा था नीले कैनवास पर।
-मौरिश नागर
#यात्रा#सफर