यात्रा का अब दूसरा दिन था। उंचे पहाड़ों से होते हुए और घने कोहरे को चीरते हुए नैनीताल जब पहुंचा तो तापमान बिल्कुल गिर चुका था। झील किनारे बैठकर काफी देर तक पहाड़ियों और बादलों को निहारता रहा। इसके बाद बगल में स्नो जीरो प्वाइंट माल्लीताल पर चढ़ाई की शुरुआत की, तभी बीच रास्ते में ही अचानक बर्फबारी होने लगी।
इस पूरे यात्रा को आप इस वीडियो में देख सकते हैं, और यूट्यूब पर Amit Singh Paliwall चैनल सर्च करके तमाम घुमक्कड़ी वीडियो देख सकते हैं।
इस यात्रा की बेहतरीन तस्वीरों के लिए आप मेरी इंस्टाग्राम अकाउंट amit_singh_paliwall फॉलो कर सकते हैं।
यात्रा दिनांक - 15 दिसंबर 2019
वीडियो लिंक - https://youtu.be/Z8Y1vn8kylk














