नैनीताल छोड़िए और देखिए उत्तराखंड का वो छिपा खजाना जहां प्रकृति से होती है एक खुशनुमा मुलाकात !

Tripoto
1st Mar 2021
Photo of नैनीताल छोड़िए और देखिए उत्तराखंड का वो छिपा खजाना जहां प्रकृति से होती है एक खुशनुमा मुलाकात ! by Roaming Mayank

उत्तराखंड के नैनीताल जिले का एक ऐसा गांव जहां प्रकृति का पक्षियों से स्थापित सामंजस्य अद्वितीय है।

अगर आप ज्यादा भीड़भाड़ पसंद न हो तो एक कम घूमा गया, लगभग 600 प्रकार के पक्षियों का घर और बहुत ही खूबसूरत पहाड़ी गांव पंगोत, आपका ध्यान खींच ही लेगा। सच मे कुछ समय आप प्रकृति की गोद में अपने लोगों के साथ या अकेले भी बिताना चाहते हैं, तो इंतजार किस बात का !! चलें फिर...🚘🌄

पंगोत

Photo of नैनीताल छोड़िए और देखिए उत्तराखंड का वो छिपा खजाना जहां प्रकृति से होती है एक खुशनुमा मुलाकात ! by Roaming Mayank

पंगोत

Photo of नैनीताल छोड़िए और देखिए उत्तराखंड का वो छिपा खजाना जहां प्रकृति से होती है एक खुशनुमा मुलाकात ! by Roaming Mayank

नैनीताल, एक ऐसा हिल स्टेशन जहां हर साल बहुत ज्यादा संख्या में टूरिस्ट आते हैं। शहर में एंट्री करते ही पंगोत को जाने वाला मार्किंग स्टोन दिखेगा। इसके संकरे और खूबसूरत पहाड़ी रास्ते का आनंद लेते हुए आप लगभग 30 मिनट में पंगोत पहुंच जाते हैं।

पंगोत में क्या- क्या देख और कर सकते हैं, आइए जाने...

नैनीताल

Photo of Nainital by Roaming Mayank

किलबरी रोड ( नैनीताल से पंगोत) पर स्थित इस जगह आप हिमालय की पर्वतचोटियों को देखने का बहुत ही बढ़िया स्पॉट।

बर्ड वाचिंग के लिए एक उम्दा और उपयुक्त जगह, अनेकों प्रकार के पक्षियों को प्राकृतिक माहौल में देखिए।

इस रोड पर सुंदर दृश्य देखने को मिलते हैं।

यहां कुछ देर रुककर पहाड़ों के सुन्दर दृश्य देखिए ।

पंगोत

Photo of Snow Valley Nainital by Roaming Mayank

Monkey after rains down.

Photo of Snow Valley Nainital by Roaming Mayank

सुंदर नैना रेंज को देखिए और ट्रेक कीजिए।

सुंदर नैना रेंज की चोटी। इसका ट्रेक कीजिए ।

नैना रेंज

Photo of Naina Peak by Roaming Mayank

Khurpatal

Photo of Khurpatal by Roaming Mayank

पंगोत में कैपिंग का आनंद भी बढ़िया तरीके से ले सकते हैं।

ये उन जगहों में से एक है जिसके लिए कहा जा सकता है कि "भीड़ भाड़ से अलग खामोशी के नज़दीक हूँ मैं, यहीं ठीक हूँ मैं।"

आपको यह जगह कैसी लगी कमेंट करके बताएं।

शुभ यात्रा दोस्तों। 🙏🙏

🚘⛰

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।