दोस्तों कुछ पैसे जोड़कर, कुछ छुटिया लेकर निकले। कुछ दिनों के लिए दुनिया की शेर करे। क्युकी ये वक़्त दुबारा नहीं आएगा, इसी हौसले और जज्बे के साथ मे और मेरे दोस्तों ने दिल्ली से शिमला जाने का प्लान बनाया और ऑफिस की छुट्टी होते ही , ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 09 :30 की ट्रैन से हम 9 दोस्त निकल पड़े,

सोते-सोते सुबह 03 :30 बजे चंडीगढ़ पहुंच गए, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन , चंडीगढ़ से कालका लगभग 27 .5 KM की दुरी पर स्थित है। हमारे टूर का सबसे मुश्किल हिस्सा था, चंडीगढ़ से कालका जाने का, और वो भी सुबह 4 बजे। हमने ऑटो बुक किया, चंडीगढ़ से कालका के लिए और कड़ाके की ठण्ड मे निकल पड़े, कालका की तरफ | और, हम जैसे-जैसे कालका के नजदीक जा रहे थे। हमे ठण्ड का अनुभव हो रहा था, और एक सुकून मिल रहा था, जो दिल्ली शहर मे नहीं मिलता है।
हम 9 लोग कालका तक पहुंचे सुबह 5 बजे तक। हमे कालका पहुंचना था , क्युकी कालका से शिमला तक UNESCO World Heritage टॉय ट्रैन से हमे शिमला जाना था
मॉल रोड और रिज ( Mall Road & Ridge )
दोस्तों शिमला रेलवे स्टेशन से कुछ ही दुरी पर स्थित है, मॉल रोड, जिसके लिए आपको, थोड़ी चढ़ाई करनी पड़ेगी ऊपर की तरफ, मॉल रोड के रास्ते मे आपको कई तरह के छोटे-बड़े दुकान मिलेंगे। जहा से आप कई तरह के कपडे या फिर हिमाचली टोपी खरीद सकते है। और कपकपाती ठण्ड मे गर्म-गर्म मोमोस खाने का लुफ्त उठा सकते है।

होटल लेते टाइम आप अपना होटल, मॉल रोड के नजदीक लेंगे, तो आप, आस-पास की कई जगह एक्स्प्लोर कर सकते है।
आप मॉल रोड दिन या रात किसी भी समय घूम सकते है, दोस्तों, मॉल रोड के नजदीक ही बहुत फेमस लक्कर बज़्ज़ार है। जहा , आपको, तरह-तरह के लकड़ी से बने सुन्दर सुन्दर गिफ्ट मिलते है। जहा आप आराम से 1 - 2 घंटे शॉपिंग कर सकते है। साथ ही, आपको , लक्कर बज़्ज़ार के रोड पर, कई बढ़िया रेस्टॉरेंट भी मिल जाएंगे जहा आपको वेज और नॉनवेज दोनों तरह के खाने का लुफ्त उठा सकते है।




कालका - शिमला टॉय ट्रेन ( Kalka - Shimla Toy Train )




श्री हनुमान जाखू मंदिर ( Shri Hanuman Jakhoo Temple )




ग्रीन वैली ( Green Valley )




कुफरी ( Kufri )



शिमला में खाने के लिए प्रसिद्ध स्थानीय भोजन –


शिमला में कहाँ रुके –


शिमला कैसे जाये –















