Potra kund,Mathura

Tripoto
19th Sep 2019
Day 1

मथुरा भारत की सबसे पावन धरती में से एक  है। यूं यहा कई खूबसुरत मंदिर हैं जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन मे से ही एक है पोटारा कुंड जिसका मतलब है पावन दरवाज़ा। यह दरवाज़े वाली आकृति मे पत्थर से बना है।

मंदिर के चारों तरफ भगवान् और देवियों के कई मंदिर बने हैं। बोल जाता है कि पोटारा कुंड उस जगह बना हुआ है
जहाँ भगवान कृष्ण की माँ उनके कपड़े धोया करती थी। सीढ़ियों पर श्रद्धालु, पंडित और पर्यटक बैठ कर पूजा करते हैं।

Photo of Potra kund,Mathura by Ankita Sharma