दिल्ली से उत्तराखंड की 6 रोड ट्रिप्स, पहाड़ों के लुभावने नजारों के लिए है बेस्ट

Tripoto
Photo of दिल्ली से उत्तराखंड की 6 रोड ट्रिप्स, पहाड़ों के लुभावने नजारों के लिए है बेस्ट by Musafir Rishabh

हवाई जहाज ने हम सब के सफर को आसान बना दिया है। हमें जहाँ जाना होता है वहाँ की फ्लाइट पकड़ते हैं और कुछ ही घंटों में अपनी मंजिल पर पहुँच जाते हैं। ये सफर छोटा और आसान होता है लेकिन खूबसूरत नजारों से महरूम रह जाते हैं। रोड की यात्रा लंबी जरूर होती है लेकिन खूबसूरत होती है। इसके लिए रोड ट्रिप सबसे बेस्ट है। अगर आपको रोड ट्रिप के सफर में खूबसूरत और लुभावने नजारे देखने हैं तो इसके लिए उत्तराखंड सबसे बेस्ट है। हम आपको दिल्ली से उत्तराखंड की चुनिंदा रोड ट्रिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

1. टोटम

Photo of Totam, Uttarakhand, India by Musafir Rishabh

आपने शायद ही उत्तराखंड की इस जगह के बारे में सुना होगा। टोटम उत्तराखंड की छिपी हुई जगहों में से एक है लेकिन बेहद खूबसूरत है। यहाँ आपको टूरिस्ट बहुत कम दिखाई देंगे। पहाड़ों के उपर तैरते बादलों को देखना सबसे खूबसूरत नजारों में से एक होता है। टोटम में आपको ऐसे ही नजारे देखने को मिलेंगे। बारिश के बाद टोटम और भी खूबसूरत हो जाता है। देहरादून से टोटम 275 किमी. की दूरी पर है। यहाँ कई होटल और होमस्टे हैं जिनमें आप आराम से ठहर सकते हैं। टोटम के आसपास नैनीतान, हल्द्वानी और जिम कार्बेट नेशनल पार्क जैसी खूबसूरत जगहें है। इस रोड ट्रिप में आपको उत्तराखंड की अलहदा खूबसूरती देखने को मिलेगी।

दूरी- 310 किमी. (दिल्ली से)

2. मर्चुला

मर्चुला भी उत्तराखंड के छिपे हुए खजानों में से एक है। रामनगर कस्बे के पास में स्थित ये जगह बेहद खूबसूरत है। यहाँ टूरिस्ट कम आते हैं इसलिए भी इस जगह पर आकर सुकून मिलेगा। यहाँ पहुँचने का रास्ता भी बेहद खूबसूरत है। रोड ट्रिप में चारों तरफ दिखने वाले पहाड़ आपको आकर्षित करेंगे। आप बार-बार गाड़ी को रोककर इन नजारों को अपने में समां लेना चाहेंगे। दिल्ली सो मार्चला लगभग 300 किमी. की दूरी पर है। आप 8-9 घंटे में आराम से मर्चुला पहुँच जाएंगे। मार्चुला में न कोई होटल और न ही कोई होमस्टे। आप स्थानीय लोगों से उनके यहाँ रहने के लिए पूछ सकते हैं। इसके अलावा 35 किमी. दूर रामनगर है जहाँ आपको रहने की जगह आराम से मिल जाएगी।

दूरी- 285 किमी. (दिल्ली से)

3. नौकुचियाताल

आपमें से बहुत लोग उत्तराखंड की इस जगह पर गए होंगे। इसके बावजूद इस जगह पर आपको लोगों का हुजूम नहीं मिलेगा। नौकुचियाताल की झील बेहद खूबसूरत है। इस जगह पर आकर आपकी रोड ट्रिप और भी खूबसूरत हो जाएगी। इस झील में नैनातील जैसी भीड़ नहीं मिलेगी। नाव में बैठे हुए आप सबसे सुकून पलों को अनुभव करेंगे। यहाँ पर कई सारे होटल हैं जिनमें आप ठहर सकते हैं। नौकुचियाताल नैनीताल से सिर्फ 27 किमी. की दूरी पर है।

दूरी- 244 किमी. (दिल्ली से)

4. कटरमाल

क्या आपने इस जगह का नाम सुना है? कुछ ही लोगों को कटरमाल के बारे में पता है। जंगलों और खूबसूरत नजारों से होकर गुजरकर आप कटरमाल पहुँचेंगे। कटरमाल कुदरती सुंदरता के लिए तो जाना ही जाता है। इसके अलावा यहाँ एक एतहासिक जगह है। आप कटरमाल के सुर्य मंदिर को देखने के लिए उत्तराखंड की इस जगह की रोड ट्रिप पर आने का प्लान बना सकते हैं। कटरमाल अल्मोड़ा से सिर्फ 12 किमी. की दूरी पर है। आपको इस जगह पर आने का प्लान बनाना चाहिए।

दूरी- 358 किमी. (दिल्ली से)

5. ग्वाला कोटे

अल्मोड़ा से कसौनी के रास्ते में ही एक खूबसूरत जगह है, ग्वाल कोटे। उत्तराखंड का ग्वाल कोटे आपकी कल्पना से भी खूबसूरत है। पहाड़ों के बीच बसा छोटा-सा गाँव है ग्वाल कोटे। जिसके बगल से कोसी नदी बहती है जो इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है। अल्मोड़ा, रानीखेत और कौसानी के पास में बसा ये जगह घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है। आपको एक बार यहाँ जरूर आना चाहिए।

दूरी- 393 किमी. (दिल्ली से)

6. बिनसर

श्रेयः अंकित

Photo of Binsar, Uttarakhand, India by Musafir Rishabh

उत्तराखंड की रोड ट्रिप में ये पहाड़ आपको बार-बार सरप्राइज देंगे। अगर आप कुमाउं के रास्ते हैं तब तो आपका सफर बेहद लुभावना होगा। आप जितने अंदर जाएंगे उतनी ही खूबसूरती से रूबरू होंगे। उत्तराखंड का बिनसर भी आपको ऐसी ही सुंदरता से रूबरू कराता है। बिनसर बेहद शांत और सुकून देने वाली जगह है। यहाँ आकर आपको लगेगा कि कुदरत ने बड़े-बड़े आराम से इस जगह को तराशा है। देहरादून से बिनसर की दूरी लगभग 368 किमी. है। बिनसर में खूब सारे होटल हैं जिससे आपको ठहरने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बिनसर आपकी रोड ट्रिप में चार चांद लगा देगा।

दूरी- 390 किमी. (दिल्ली से)

क्या आपने उत्तराखंड की इन रोड ट्रिप्स की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।