भानगढ वैसे तो डरावनी जगहो मे गिना जाता है
पर बेहद खास ये था कि भानगढ किले के अलावा यहा पर और भी कई पृसिद्ध जगह है, उनमे से आभानेरी भी एक जगह है
यह जगह काफी पृचलित है ,
यहा की बाओरी करीब कई सौ बरस पुरानी है
और यहा कई फिल्मों को भी शूट किया गया है जैसे धडक ,भूल भूलईया ।
इसकी की खास बात ये थी कि पुराने समय मे ये बाओरी पानी को समेटने की लिये कि जाती थी ।
और यहा राजा और रानी का शनान घर भी था ,
इसे आभानेरी इसलिए कहा जाता है
कयोकि गरमियों मे चांदनी रात होने पर चांद की रोशनी जब पानी पर पडती थी एक अलग ही दृश्य निखर के आता था, यह जगह भानगढ किले से करीब 30km थी ।
और रास्ते मे आते हुए हलकी बारिश भी थी ,
पर वहा पहुंचते -२ बारिश के बादल छट चुके थे ।
और काफी तेज धूप खिली थी ,
आसमान बिलकुल साफ था और आसमान मे रूई के समान सफेद घटाये चारो तरफ बिखरी हुई थी ।
यह मेरे आफिस की तरफ से यात्रा का पलान था ।
और बेहद ही अदभूत था ।
राजस्थान का इतिहास जानना और मनमोहक था
और यहा के लोग बहुत विनम्रता से भरे हुए था ।
यह चित्र भी उसी वक्त मैने कैद किया ।। Writer~~||nomadic_mourish||


