Day 1
केलेश्वर महादेव
उदयपुर से 35 किमी से दूर पहाड़ों में बसा केेलेश्वर महादेव स्थान बहुत ही मनमोहक है ।रास्ता बहुत ही ढलान व चढ़ाव वाला है बहुत ही रोमांचक। वहां केलेश्वर महादेव जी का बहुत ही पौराणिक मंदिर है तथा कई झरने भी है जो ऊपर से गिरते हुए ऐसे लगते है जैसे दूध की धारा बह रही हो।यहां पर पूरे दिन एन्जॉय करे पर वहां से शाम को 5 बजे तक जरूर निकल जाए क्यूंकि जगली जानवरो का खतरा रहता है।
मेरा अनुभव अच्छा रहा,बहुत ही आनन्द आया।




















