
Day 1
मै अधिकांश पहाड़ी इलाकों में घूम चुका हूं पर नेपाल मेरा शुरू से पसंदीदा जगह रहा है ,
मुझे व्यक्तिगत रूप से वहा की खूबसूरती बहुत पसंद आती हैं ,
हाल ही में मै पोखरा गया था , नए वर्ष के आगमन की तैयारी पे पूरा शहर ही जैसे उमड़ पड़ा था , हर कोई शाम को अपने सारे तकलीफ़ को एक तरफ रख के उस पल का आनंद ले रहा था


आप को अगर ट्रेकिंग का शौक है और आप समतल भूमि पर रहने वाले हैं तो एक बार पोखरा, नेपाल जरूर जाइए ,
वहा के सड़कों पर शाम बिताइए और सारनकोट से सनराइज का नज़ारा जरूर देखिए ,


बात बजट की करे तो आपको भारतीय रुपए के हिसाब से वहा 1200 में होटल मिल जाएंगे और उसके बाद तो आप वक़्त को जितना हो सके बाहर सड़क पर मौज कर सकते है 🙏
ये मेरा पहला यात्रा वृतांत है उम्मीद है आप लोग का प्यार मिलेगा ❤️🙏