प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें

Tripoto
29th Nov 2020
Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav
Day 1

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी लव स्टोरी हीरो-हीरोइन की तरह बड़े पर्दे पर सबके सामने दिखे। बात सिर्फ पर्दे पर दिखने की नहीं बल्कि उन खूबसूरत यादों को उम्रभर तस्वीरों या वीडियो में संजोकर रखने की है, जिसे आप जब चाहें देखकर जिंदा कर सकें।शादी हर किसी की जिंदगी सबसे खूबसूरत पल होता है।इस हसीन लम्‍हे को शानदार बनाने में कपल कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।वो हर छोटी से छोटी रस्म, फंक्‍शन को यादगार बनाने की भरपूर कोशिश करते हैं। कहते हैं जोड़ियां स्वर्ग में ही तय हो जाती हैं, लेकिन इन्हें खूबसूरत तो धरती पर ही बनाया जाता है। पिछले कुछ सालों में शादी के फंक्शन में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। अब लोग थीम वेडिंग से लेकर डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी बढ गया है। वहीं प्री वेडिंग फोटोशूट कराना तो मानों जैसे कंपलसरी हो गया है। अगर आप भी प्री वेडिंग का प्लान कर रहे हैं और यह सोचकर कंफ्यूज है कि आखिर कहां शूट किया जाए तो आपकी ये टेंशन हम थोड़ी कम कर देते हैं।

Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav

शादी हर किसी के जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा होता है और इसे ही समेटने की चाहत में बड़े-बड़े शहरों में प्री वेडिंग शूट का ट्रेंड जोरो-शोरों से चल रहा है। कपल के बीच की केमिस्ट्री के साथ फोटोज़ का लोकेशन इस तरह की शूटिंग में सबसे ज्यादा मायने रखता है जिसके लिए लोग अच्छे-खासे पैसे तक खर्च करने को तैयार रहते हैं। तो दिल्ली में हौज खास और आगरा के ताज महल के अलावा और कौन सी जगह हैं जो प्री-वेडिंग शूट के लिए हैं बेहतरीन। जानेंगे इनके बारे में....

आगरा

आगरा का ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में से एक है। फोटोशूट के लिए इससे अच्छी जगह क्या होगी। आपके प्यारे लम्हों को कैद करने के लिए प्यार की निशानी कहे जाने वाला ताज महल बेस्ट ऑप्शन है। ताज महल के साथ ही आप आगरा की दूसरी जगहों पर भी फोटोशूट कर सकते हैं।आगरा भारत में प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। आगरा का नाम सुनते ही सबसे पहले ताजमहल याद आता है। यही वजह है कि आगरा को ताजमहल का शहर भी कहा जाता है। आगरा का ताजमहल फोटोशूट के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। आगरा में ताजमहल के अलावा आप आगरा किला और फतेहपुर सीकरी के पास भी फोटोशूट करवा सकते हैं।

Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav

जयपुर

जब बात प्री वेडिंग फोटोशूट की होती है तो कपल की पहली पसंद राजस्थान का जयपुर यानी पिंक सिटी होता है।यहां के राजसी रहन सहन, खूबसूरत महल, मीलों तक फैले रेगिस्तान।आपकी तस्वीरों को खूबसूरत और यादगार बना देगा।पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर भारत का एक खूबसूरत पुराना शहर है। जयपुर प्री वेडिंग शूट के लिए भारत में एक परफेक्ट जगह है क्योंकि किले और महलों को देखने का अनुभव अलग ही होता है। जयपुर में फोटोशूट के लिए दो या चार नहीं बल्कि कई खूबसूरत जगहें हैं। पिंक सिटी में आप हवा महल, सिटी पैलेस, आमेर फोर्ट जैसे मशहूर स्थलों पर आप प्री वेडिंग शूट के लिए जा सकते हैं।

Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav
Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav
Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav
Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav
Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav

गोवा

गोवा कपल को हमेशा ही अपनी ओर अट्रैक्ट करता रहा है फिर चाहे वो हनीमून हो, डेस्टिनेशन वेडिंग या प्री वेडिंग सूट। यहां कई सारे बीच हैं और हर एक बीच बहुत ही खूबसूरत। ढलती शाम के वक्त फोटोज इतनी खूबसूरत आती है जो इस लम्हे को हमेशा के लिए यादगार बना देगा। बीच पर फोटो क्लिक कराना ज्यादातर सभी को पसंद होता है। यहां बेहतरीन सनराइज और सनसेट पॉइंट्स पर जाकर आप अच्छी तस्वीरें कैद कर सकते हो। जब बात गोवा की होती है तो सभी के दिमाग में बीच आते हैं, लेकिन इसके अलावा यहां चर्च और कई किले भी हैं जहां आप फोटोशूट कर सकते हैं। फोटोशूट के लिए वागातोर बीच, कोलोम्ब बीच, दूधसागर फॉल्स, चपोरा फोर्ट और कैथेड्रल चर्च बेस्ट लोकेशन हैं।

Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav
Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav

केरल

केरल अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। केरल के हरे-भरे प्राकृतिक नजारों के बीच अगर आप तस्‍वीरें खिंचवाती हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं की आपकी तस्‍वीरें शानदार होंगी। नाव चलाते हुए या बैकवाटर में सवारी करते हुए और अपने जीवन के सबसे अद्भुत प्री वेडिंग फोटोशूट का मजा आनंद लें। वैसे कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट, भारत में प्री वेडिंग शूट के लिए सबसे अच्छे डेस्टिनेशंस में से एक है, जो आपकी प्रेम कहानी के रोमांटिक एंगल को खूबसूरती से उजागर करेगा।

Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav

ओरछा

मध्यप्रदेश के ओरछा में आप शानदार फोटोशूट करा सकते हैं। यहां आपको बैतरणी या बेतवा नदी के किनारे कई बहुत सुंदर साइट्स मिलेंगी। इस मदी में कई जगह आपको इतना साफ पानी देखने को मिलेगा कि आप नदी पड़े छोटे-छोटे कंकड़ भी देख पाएंगे। इस पानी की तरह ही प्योर है यहां की हवा और अनछुई हैं यहां की खूबसूरती।अगर आप किसी शांत-सुंदर और ऐतिहासिक जगह पर कम बजट में फोटोशूट करना चाहते हैं तो ओरछा जरूर जाएं। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली, ग्वालियर और वाराणसी से बस सेवा भी है। ओरछा का नजदीकी एयर पोर्ट है खजुराहो। यह एयरपोर्ट दिल्ली सहित देश के बड़े शहरों से फ्लाइट से जुड़ा है। ओरछा का नजदीकी रेलवे मुख्यालय है झांसी।

Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav
Photo of प्री वेडिंग शूट को और शानदार बना देती हैं, भारत की ये खूबसूरत जगहें by Priya Yadav

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।