लैंड ऑफ टाइगर बांधवगढ़, नाम तो सुना होगा

Tripoto
28th Apr 2021
Photo of लैंड ऑफ टाइगर बांधवगढ़, नाम तो सुना होगा by Prashant Agrawal
Day 1

आज हमे हिंदुस्तान के दिल मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में मशहूर बांधवगढ़ टाइगर सफारी करने का मौका मिला ये एक कंपनी टूर था पर यह के बारे में जितना सुना था उससे भी ज्यादा मजा आया
हम सुबह 10 बजे बांधवगढ़ के होटल पहुचे फ्रेश होकर मीटिंग जॉइन किया और निकल पड़े टाइगर सफारी को हमारी 2 बजे की एंट्री थी हम समय से पहुच गए एंट्री गेट पर  कुछ जरूरी पेपर वर्क कर हमें अंदर जाने को मिला यह पर जाने के लिए गेट ताला ओर मगधी बेस्ट है । कहते है जिसने बांधवगढ़ आकर टाइगर न देख पाया समझो सबसे बड़ा बदनसीब है । हमारी सफारी शुरू हुए 20 मिनट ही हुए की गाइड ने हमे शांत रहने को कह ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी कुछ ही देर में पेड़ के पीछे से टाइगर का एक जोड़ा निकल कर सामने धूप में आकर लेट गया ये बहोत अनोखा अंदाज था खुले में टाइगर को देखना पहली बार महसूस हुआ कि जू के टाइगर और रिजर्व के टाइगर में अलग बात है । हमने टाइगर ,नील गाय ,भालू, हिरण, ओर बहोत से पंछी को देखा और अपने कैमरे में कैद किया शाम के 6 बजे हमारी सफ़री खत्म हुई । 7 बजे हम होटल वापस आ गए । बहोत ही अनोखा था ये सफर । ध्यान दे यह आने से पहले अपनी एंट्री ऑनलाइन  बुकिंग पहले से करवा लें ।

फिर से आ गए मेरी फ़ोटो लेने🤣🤣🤣

Photo of लैंड ऑफ टाइगर बांधवगढ़, नाम तो सुना होगा by Prashant Agrawal
Photo of लैंड ऑफ टाइगर बांधवगढ़, नाम तो सुना होगा by Prashant Agrawal
Photo of लैंड ऑफ टाइगर बांधवगढ़, नाम तो सुना होगा by Prashant Agrawal
Photo of लैंड ऑफ टाइगर बांधवगढ़, नाम तो सुना होगा by Prashant Agrawal
Photo of लैंड ऑफ टाइगर बांधवगढ़, नाम तो सुना होगा by Prashant Agrawal