आमेर किला जयपुर

Tripoto
8th May 2021
Photo of आमेर किला जयपुर by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)
Day 1

आमेर दुर्ग (जिसे आमेर का किला या आंबेर का किला नाम से भी जाना जाता है) भारत के राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर के आमेर क्षेत्र में एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित एक पर्वतीय दुर्ग है। यह जयपुर नगर का प्रधान पर्यटक आकर्षण है। आमेर का कस्बा मूल रूप से स्थानीय मीणाओं द्वारा बसाया गया था, जिस पर कालांतर में कछवाहा राजपूत मान सिंह प्रथम ने राज किया व इस दुर्ग का निर्माण करवाया। यह दुर्ग व महल अपने कलात्मक विशुद्ध हिन्दू वास्तु शैली के घटकों के लिये भी जाना जाता है। दुर्ग की विशाल प्राचीरों, द्वारों की शृंखलाओं एवं पत्थर के बने रास्तों से भरा ये दुर्ग पहाड़ी के ठीक नीचे बने मावठा सरोवर को देखता हुआ प्रतीत होता है।

Photo of Amer Fort by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)
Photo of Amer Fort by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)
Photo of Amer Fort by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)
Photo of Amer Fort by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)
Photo of Amer Fort by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)
Photo of Amer Fort by VikramSingh Valera (Nomadic Journey)