Day 1
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको शंकर जी के एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी दूंगा तो विश्व मैं सबसे ऊंची जगह स्थित माना जाता है
जी हां यह मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है और इस मंदिर का नाम है तुंगनाथ. यह मंदिर पंच केदार में से एक है. इस मंदिर में शंकर जी के हृदय और बाहों की पूजा होती है.
यह मंदिर उखीमठ चोपता मार्ग में स्थित है जहां आप अपनी गाड़ी से पहुंच सकते हैं फिर उसके बाद लगभग 3.5 किलोमीटर का पैदल ट्रैक है. यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 12070 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
मुझे 5 बार इस मंदिर मैं शंकर जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है , मैं वर्ष 2003 में इस मंदिर में पहली बार गया था.