Day 1
वैसे तो मुरथल को ढ़ाबो की नगरी के नाम से जाना जाता है। लेकिन इस बार इस स्थान पर स्नो पार्क की शुरुआत की गई है। जोकि जोरासिक पार्क मे शुरु की गई है।इस पार्क मे मस्ती करने के लिये दिल्ली ओर एनसीआर के लोग घुमने ओर मस्ती करने आते है।इसी पार्क मे अब स्नो पार्क की शुरुआत की गयी है।जिससे दिल्ली ओर एनसीआर के लोग परांठे के साथ स्नो का लुप्त भी उठा सकेगे।अगर किसी के पास शिमला ओर मनाली जाने का टाईम नही है ओर स्नो का लुप्त उठाना चाहता है तो आप इस स्थान पर आकर स्नो का लुप्त उठा सकेगे।खास बात ये भी है की इस मे इग्लू भी बना हुआ है।
टिकट रेट-10 साल से कम के लिये 400 रुपये
ओर10 साल से बडो के लिये 500 रुपये
घुमने का समय-10am to 6 Pm