पांडव फॉल इन मध्य प्रदेश

Tripoto
22nd Aug 2022
Photo of पांडव फॉल इन मध्य प्रदेश by Neha Patel
Day 1

पन्ना से 14 किमी और खजुराहो से 34 किमी की दूरी पर, पांडव जलप्रपात मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के अंदर स्थित एक शांत झरना है। खजुराहो – पन्ना राजमार्ग पर स्थित, पांडव जलप्रपात पन्ना में दर्शनीय झरनों में से एक है और खजुराहो दर्शनीय स्थलों के शीर्ष स्थानों में से एक है।

Photo of पांडव फॉल इन मध्य प्रदेश by Neha Patel
Photo of पांडव फॉल इन मध्य प्रदेश by Neha Patel

पांडव जलप्रपात मध्यप्रदेश में केन नदी की एक सहायक नदी द्वारा गिराया गया बारहमासी झरना है। गिरता हुआ झरना लगभग 30 मीटर की ऊंचाई से एक दिल के आकार के पूल में गिरता है। हरे-भरे जंगलों से घिरा, गिरता शानदार है और मानसून के मौसम में भी पहुँचा जा सकता है। पांडव फॉल्स की शांति, पवित्रता और रहस्यपूर्ण वातावरण स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को आकर्षित करती है। गिर के पैर में पानी की एक बड़ी पूल की अनदेखी कुछ प्राचीन गुफाएं हैं। माना जाता है कि महाभारत के पांडवों ने अपने निर्वासन का एक हिस्सा यहां बिताया था। 💥

Photo of पांडव फॉल by Neha Patel
Photo of पांडव फॉल by Neha Patel
Photo of पांडव फॉल by Neha Patel