घूम रेलवे-स्टेशन की सैर

Tripoto
6th Mar 2020
Day 1

घूम रेलवे स्टेशन
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

अपनी सन्दकफू यात्रा के दौरान मुझे घूम रेलवे-स्टेशन पर थोडी़ देर रुकने और घूमने का मौका मिला। मार्च का महीना था, जहाँ मैदानी क्षेत्र में गर्मी की दस्तक होने को है, वहीं घूम पहुँचते ही हमे फिर से सर्दी का एहसास हुआ। चारों ओर धुन्ध और ठंडी हवा चल रही थी। टैक्सी से उतरने के तुरंत बाद ही हमे जैकेट पहनना पड़ा।

समुद्र तल से 2258 मीटर (7407 फीट) की ऊंचाई पर स्थित इस स्टेशन को भारत में सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन होने का दर्जा प्राप्त है और Highest Heritage Railway Station in The World का भी दर्जा मिला हुआ है, विश्व में 14वां सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन होने का गौरव प्राप्त है।

अपनी यात्रा के दौरान घूम को देखने और घूमने का मौका मिला और कुछ यादगार तस्वीरें खींचने का अवसर मिला।

घूम का सबसे बड़ा आकर्षण यहाँ चलने वाली खिलौना ट्रेन है, इसके अलावा आप यहाँ घूम मोनास्ट्री, वार मेमोरियल और शहर से लगभग 05 किमी की दूरी पर टाइगर हिल को देख सकते हैं । टाइगर हिल अपने सूर्योदय के लिए प्रसिद्ध हैं और यहाँ से आप विश्व की सबसे ऊँची पहाड़ की चोटियों में से एक #कंचनजंघा के विहंगम दृश्य को भी देख सकते हैं ।

Photo of घूम रेलवे-स्टेशन की सैर by Dharmveer
Photo of घूम रेलवे-स्टेशन की सैर by Dharmveer
Photo of घूम रेलवे-स्टेशन की सैर by Dharmveer
Photo of घूम रेलवे-स्टेशन की सैर by Dharmveer
Photo of घूम रेलवे-स्टेशन की सैर by Dharmveer