ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग।

Tripoto
9th Feb 2023
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Day 1

फिल्मों की शूटिंग के दौरान हर एक सीन को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए निर्माता निर्देशक लोकेशन पर खासतौर पर ध्यान देते हैं। शायद यही कारण है कि बेहतर लोकेशन के लिए फिल्म की पूरी टीम विदेशों का भी दौरा करती हैं। हालांकि, भारत देश में भी खूबसूरती की कोई कमी नहीं है। यहां पर ऐसी कई बेहद ही खूबसूरत जगहे हैं, जिनकी खूबसूरती को व्यक्ति को बस निहारता ही रह जाए। ऐसा ही एक खूबसूरत स्थान है ऊटी। नीलगिरी की सुंदर पहाड़ियों में स्थित ऊटी सिर्फ सैलानियों को ही अपनी ओर आकर्षित नहीं करता है, बल्कि कई निर्माताओं ने इस लोकेशन को अपनी फिल्मों का हिस्सा बनाया है।

अगर आप कभी ऊटी घूमने गई हैं और आपने वहां की खूबसूरती को करीब से निहारा है तो आप कई बॉलीवुड फिल्मों में उन लोकेशन को आराम से पहचान जाएंगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी शूटिंग ऊटी में हुई है और वहां कि ख़ूबसूरती को देखने के लिए पयर्टन काफी ज्यादा मात्रा में आते हैं।

दिल से...

Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav


जब भी मणिरत्नम की फिल्म दिल से का जिक्र होता है,तो उसका फेमस सॉन्ग छैय्या छैय्या अवश्य याद आता है। लेकिन क्या आपको पता है,कि इस गाने की शूटिंग ऊटी में हुई है। जी हां, दिल से का यह प्रसिद्ध गीत नीलगिरि माउंटेन रेलवे में शूट किया गया था, जो यूनेस्को की हेरिटेज साइट है। यह गीत भारत और विदेशों में भी चार्ट के टॉप पर पहुंच गया था। इस जगह को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा मात्रा में आते हैं । आप भी इस जगह को देखने जरूर जाएं

कुछ कुछ होता है...

Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav


साल 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल की फिल्म कुछ कुछ होता है के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी ऊटी में हुई है। फिल्म के एक सीक्वेंस में शिमला समर कैंप दिखाया गया है। लेकिन वास्तव में फिल्म का यह हिस्सा शिमला नहीं, ऊटी में शूट किया गया था। फिल्म का वह सीन, जहां राहुल और अंजलि आठ साल बाद मिलते हैं, वह समर कैंप ऊटी में शूट हुआ था।

ऊटी कि फेमस जगहों कि फोटो ...

Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav
Photo of ऊटी में हुई थी शाहरुख खान के दो सबसे हिट मूवी की शूटिंग। by Kosha Yadav

ऊटी जाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Ooty.

ऐसे तो ऊटी हिल स्टेशन को आप साल के किसी भी समय विजिट कर सकते हैं, लेकिन हर समय ऊटी का मौसम बदलता रहता है और मौसम परिवर्तन के साथ-साथ ऊटी की खूबसूरती में भी परिवर्तन देखने को मिलता है। आइए अब विस्तार से जानते हैं कि कौन-से मौसम में ऊटी की खूबसूरती कैसी होती है और किन लोगों को किस समय ऊटी हिल स्टेशन को विजिट करने जाना चाहिए?

मार्च से जून-

यह बात आपको नहीं बताना पड़ेगा कि मार्च से जून के बीच पूरे देश में गर्मी का मौसम होता है। ऊटी में आपको गर्मी यानी मार्च से जून के बीच में काफी ज्यादा गर्मी देखने को नहीं मिलेगा। इस समय 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच ऊटी हिल स्टेशन का तापमान रहता है, इसलिए गर्मी केे समय भी आपको ऊटी में सुहावने मौसम देखने को मिल जाएगा। इस समय आप ऊटी और इसके आसपास के सभी जगहों को विजिट करने के साथ-साथ कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज को भी एंजॉय कर सकते हैं।

जुलाई से सितंबर-

जुलाई से सितंबर में पूरे भारत देश में जिस तरह से बारिश पड़ती है, ठीक उसी तरह से ऊटी में भी जुलाई से सितंबर के बीच बारिश पड़ती है। अगर आप जुलाई से सितंबर के बीच ऊटी हिल स्टेशन को विजिट करने का प्लान बनाते हैं, तो बारिश की वजह से आपको ऊटी के पर्यटन स्थलों को विजिट करने में परेशानी हो सकती है और बारिश होने की वजह से आपके द्वारा तैयार किए गए आपके ऊटी ट्रिप के प्लान में 1 या 2 दिन की बढ़ोतरी भी हो सकती है।

(इन्हें भी पढ़ें:- कम खर्च में मसूरी की यात्रा कैसे करें)

जुलाई से सितंबर के बीच भले ही बारिश पड़ती है और बारिश की वजह से आपके ऊटी ट्रिप को कम्प्लीट करने में 1 या 2 दिन देर हो सकती है, लेकिन जुलाई से सितंबर के बीच बारिश के दौरान ऊटी की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है। अगर ऊटी के बारे में बात की जाए कि किस समय ऊटी की प्राकृतिक सुंदरता चरम सीमा पर होती है, तो ऊटी की प्राकृतिक सुंदरता जुलाई से सितंबर के बीच ही चरम सीमा पर होती है।

अगर आपको प्राकृतिक सुंदरता के बीच शांति के कुछ पल बिताने में अच्छा लगता है, तो आपको जुलाई से सितंबर के बीच ही ऊटी ट्रिप पर जाने का प्लान करना चाहिए। अगर आप जुलाई से सितंबर के बीच ऊटी हिल स्टेशन को विजिट करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस समय ऊटी ट्रिप पर जाते समय आप अपने पास बारिश से बचने के लिए रेन कोट और बारिश होने के दौरान इमरजेंसी में सड़क पर चलने के लिए एक चप्पल (Slipper) जरूर जरूर रखें, ऐसा करने से बारिश के दौरान आप अपने जुते को भीगने से बचा सकते हैं।

अक्टूबर से फरवरी-

अक्टूबर से फरवरी के बीच का समय हनीमून कपल्स के लिए ऊटी जाने का सही समय माना जाता है। भले ही इस समय उत्तर भारत में स्नो फॉल होता है, लेकिन अक्टूबर से फरवरी के बीच भी ऊटी का तापमान 5 से 20 डिग्री के के बीच रहता है, जिसकी वजह से यहां पर बिल्कुल भी स्नो फॉल नहीं होता है।

अक्टूबर से फरवरी के बीच ऊटी का मौसम दिन में कभी सुहावना, तो कभी थोड़ी ठंड रहती है, लेकिन रात में आपको यहां पर थोड़ी अधिक सर्दी महसूस होगी, इसलिए अगर आप अक्टूबर से फरवरी के बीच ऊटी हिल स्टेशन का ट्रिप करना चाहते हैं, तो ऊटी ट्रिप पर जाते समय आपको अपने सभी गर्म साथ कपड़े लेकर जाना पड़ेगा।

ऊटी जाने का सही समय से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

                              धन्यवाद,🙏🙏