Day 1
गोपीनाथ मंदिर
भानगढ़ (राजस्थान)
मेरी हाल की यात्रा के दौरान भानगढ़ किला जाना हुआ, वही भानगढ़ जो भूतिया किला होने के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं...
किले के प्रवेश द्वार से दाहिनी ओर स्थित यह मंदिर मुझे काफ़ी खूबसूरत लगा। लगभग 30 सीढ़िया चढ़कर आप इस मंदिर को निहार सकते हैं। इस मंदिर के अलावा सोमेश्वर, केशव राय और मंगला मंदिर आदि प्रमुख हैं। सभी मंदिर नागर शैली में बने हैं।
मेरा अनुभव...
16वी शताब्दी में बना यह मंदिर बाहर से काफी खूबसूरत है लेकिन अंदर का दृश्य थोड़ा विदारक हैं, मुझे नहीं पता लेकिन शायद मूर्तियां चोरी कर ली गई होंगी या खंडित कर दी गई होंगी...
मंदिर के कुछ सुंदर तस्वीर पोस्ट में संलग्न हैं...
आपने भी अगर इस जगह की सैर की है तो अपना अनुभव जरूर साझा करें...








