इस तरह पहुंचे मसूरी और लुत्फ उठाएं ख़ूबसूरत वादियों का

Tripoto
14th Mar 2020
Photo of इस तरह पहुंचे मसूरी और लुत्फ उठाएं ख़ूबसूरत वादियों का by shashwat Mishra
Day 1

"मसूरी", खूबसूरत वादियों और पहाड़ों का संगम। यह उत्तराखंड के देहरादून ज़िले में स्थित एक मशहूर शहर है। यहाँ आना पर्यटकों के लिए एक सुखद अनुभव होता है। मसूरी पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले देहरादून रेलवे स्टेशन पहुँचना होगा। यहीं से आपको मसूरी जाने के लिए साधन मिलेगा। मसूरी जाने के लिए आपके पास तीन तरीके होंगे:

■ देहरादून से मसूरी लगभग 35 किमी है और यहाँ आने के लिए पहला तरीका देहरादून से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में बैठकर मात्र ₹60 में मसूरी पहुँच सकते हैं।

■ दूसरा तरीका यूनियन की गाड़ियों से है। इन गाड़ियों से 4-5 लोगों का किराया ₹1260 होता है। इन गाड़ियों में आपको टाटा इंडिगो, एम्बेस्डर,मारुति डिज़ायर, ऑल्टो और हुंडई क्रेटा मिलेगी, जो आपको आसानी से मसूरी उतार देगी।

■ तीसरा तरीका, मसूरी पहुँचने का है-बाइक और बुलेट।  आप लोग देहरादून से बाइक, स्कूटी या बुलेट लेकर मसूरी के शादाब माहौल का मज़ा उठा सकते हैं।  इसका किराया ₹800- ₹1000 होता है।

तो ये था मसूरी पहुँचने तक का तरीका

■आगे की स्टोरी बताएगी 'मसूरी' में कम पैसे में कैसे रहगुज़र करना है!

#Mussoorie #Dehradun #Uttarakhand

मसूरी-ख़ूबसूरती का शहर

Photo of Mussoorie by shashwat Mishra

वादियों और नज़ारों का जबरदस्त संगम

Photo of Mussoorie by shashwat Mishra

ख़ुशियों की जगह

Photo of Mussoorie by shashwat Mishra

मसूरी आकर सिर्फ यहाँ खो जाने का मन करेगा

Photo of Mussoorie by shashwat Mishra

तेरी ख़ूबसूरती का कायल हूँ

Photo of Mussoorie by shashwat Mishra

क्या आपके पास भी यात्रियों के लिए मज़ेदार टिप्स और जानकारी है? तो उसे यहाँ लिखें और Tripoto के मुसाफिरों के समुदाय का हिस्सा बनें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा से जुड़ी जानकारी के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads