मानगढ़ धाम : राजस्थान का जलियांवाला बाग।
अंग्रेजो द्वारा सन् 1913 में गोविंद गुरु की अगुवाई में आंदोलनरत 1500 से ज्यादा भील आदिवासियों की मानगढ़ पहाड़ियों पर गोलाबारी कर हत्या कर दी गई।इसी का प्रतीक शहीद स्मारक एवं आदिवासी संग्रहालय यंहा स्थापित हैं।