Chauli Ki Jali 1/undefined by Tripoto
N/A
N/A
N/A
N/A
All year
Families, Friends
1 out of 8 attractions in Mukteshwar

Chauli Ki Jali

It is a hotspot for adventure lovers and rock climbers, located behind Mukteshwar temple, it has a deep mythological significance attached to it, as it is said that a Goddess a Demon fought a battle here.
Vignesh Shunmugam
Time: 11:30 AM
The HodoPillais
Demystify the myth and belief of Chauli ki Jali and why women pass through the hole created naturally in the mountain.
Roaming Mayank
यहीं मंदिर के लिए ऊपर जाने वाले जीने के पास ही चौली की जाली नामक चट्टान का रास्ता जाता है,मुक्तेश्वर आए और ये नहीं देखा तो यात्रा अधूरी ही रहेगी। यहां तक पहुंचना बस 5 मिनट का छोटा सा ट्रेक है। मुक्तेश्वर में महादेव अक्सर अपनी तपस्या/योग में इसी चौली की जाली नामक चट्टान पर लीन रहते थे। एक बार जागेश्वर जाते समय बाबा गोरखनाथ का रास्ता यहां शिव की तपस्या के कारण अवरुद्ध हो रहा था, तो उन्होंने अपने गंडासे के वार से इस चट्टान में एक छेद कर दिया और और अज्ञेय बढ़ गए। यह छेद की हुए चट्टान आज भी वहां मौजूद है। इस किवदंती के अनुसार शिवरात्रि को यदि कोई महिला विधि विधान के साथ इस चट्टान के आर पार जाती है उसे संतान सुख/ पुत्र प्राप्ति अवश्य होती है। चौली की जाली पर मौजूद छोटी छोटी दुकानों पर मैगी और पकौड़ों का लुत्फ जरूर उठाएं, स्वाद और नज़ारा दोनों जीवन भर याद रहेगा।
Musafir Unchained
Musafir Unchained
The area near has an amazing view point from where in one direction you will see the valley and on the opposite direction you can see the Himalayas.