Bandstand Fort 1/undefined by Tripoto

Bandstand Fort

Bandstand Fort is located right at the end of Bandstand Promenade to Hotel Taj Land's End. It was built by the Portuguese in 1640 as a watchtower overlooking Mahim Bay, the Arabian Sea and the southern island of Mahim.
KAPIL PANDIT
अगली सुबह नास्ता करके हम फिर घूमने निकले सबसे पहले हम बैंड स्टेंड फोर्ट गए  । ये भी खूबसूरत जगह थी यहा समुंदर थोड़ा उथला था, छोटी बड़ी चट्टाने भी थी रविवार होने की वजह से काफी भीड़ भी थी यहां काफी अच्छा समय गुजरा  ।  बांद्रा वर्ली सी लिंक भी देखा बेहद ही शानदार था मॉडर्न जमाने का बेहद ही खूबसूरत शाहकार था दोपहर मे ज्यादा गर्मी की वजह से हम ज्यादा नही घूम सके  हमने रुकना ही बेहतर समझा  । शाम को हम मुंबई के सबसे प्रसिद्ध बीच  जुहू बीच भी गए  । यही शाम तक रहे सूर्यास्त भी यही देखा बीच पर ही खाना भी खाया तथा शाम को यहीं से वापस नवी मुंबई चले गए इस प्रकार के आज का दिन भी समाप्त हो गया । अगले दिन मुझे वापस दिल्ली आना था। दोस्त से भी काफी दिनों बाद मिलना हुआ। उसकी वजह से ही दो दिन काफी अच्छे से घूम पाया। अब समय था इस खूबसूरत शहर को अलविदा कहने का  । वादा किया इस शहर से की दोबारा फिर आऊँगा  ।