धारावी का नाम सुनकर अगर आपके दिमाग मे सबसे पहले बहुत बड़ा स्लम एरिया आता है, तो आप गलत नहीं है। लेकिन अगर आपके दिमाग में धारावी को लेकर सिर्फ स्लम और गंदी गलियां वाली इमेज ही है,तो फिर समस्या है। क्योंकि इस इलाके में बहुत से ऐसे छोटे-छोटे उद्योग-व्यवसाय है, जिसके सहारे इनका घर तो चलता ही है, साथ में इस तरह के गृह उद्योग देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। तो इसी तरह के कामों में यहां लेदर के इस्तेमाल से पर्स से लेकर बेल्ट बनाने के काम को बेहद ही खूबसूरती से अंजाम दिया जाता है। और इसी वजह से धारावी इलाके में मौजूद 200 से अधिक दुकानों में मिलने वाली लेदर से बनी चीजों को खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। बस पहले बढ़िया-सी चीज पसंद कीजिए और फिर ठीक से मोलभाव कर खरीद लीजिए।
Dharavi Leather Market: Even though, Dharavi is known for its slum area, the leather market here is humongous. Dharavi Market is known for leather goods, from stylish jackets to beautifully crafted bags wallets, and belts. Leather goods, usually luxury items, can be bought at heavily discounted rates at this market.