Sassoon Dock 1/undefined by Tripoto
All year
Couples, Families, Solo, Friends
232 out of 446 attractions in Mumbai

Sassoon Dock

7) Sassoon Dock Fish Market:-अगर आपको जानकारी न हो तो हम यह बता दें कि मुंबई के जो मूल निवासी हैं उन्हें 'कोली' कहा जाता है। कोली समाज के लोगों का मूल पेशा समुद्र से मछली पकड़कर बाजार में बेचना होता है। अगर आप भी कोली लोगों द्वारा खारे समुद्र से पकड़ी गई स्वादिष्ट मछलियों का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आपकों Sassoon फिश मार्केट जरूर आना चाहिए। अब जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि अच्छी चीज के लिए थोड़ा-बहुत कष्ट तो उठाना ही पड़ता है। इसलिए Sessoon फिश मार्केट की मछली खाने के लिए आपको सुबह थोड़ा जल्दी उठना होगा। क्योंकि यह बाजार सुबह के वक्त ही लगता है। जहां हर सुबह 1500 से ज्यादा दुकानदार थोक भाव समुद्र से पकड़कर लाई गईं मछलियां बेचते हैं।