the last place to visit on day 1 was the trevors tank
----ट्रेवर टेंक----रोमांचक सफर में करीबन थी धूप भी हमारे संग,पर पर्यटन की और सब जगहों से ये जगह थी कुछ खास और शांत ।शुरू हुआ ट्रेवर टेंक का रास्ता वहाँ आप पेदल भी जा सकते हो या आपका यान (car) ले कर भी। रास्ते घने जंगल में गुजर कर दुर्लभ पेड़ो और फूलों को साथ ले चलते है, थोड़ा चल रुकना खाने छांव। पहुंच कर ऊपर देखा उन तालाब में मगरमच्छ मस्ती में टहल रहे थे।पर्वत को जेसे बादलों की  छांव ने सहारा दिया हो वैसा वो नज़ारा। मस्त हवाएं वो पेड़ो के पन्नो की सरसराहट और वन्यजीवो की आवाज रूह को सुकून दे रही थी।साथ में वहां ऊपर एक भाई और उसका छोटा परिवार वहां आए पर्यटकों के लिए चूलें पर बनी चाय और मैगी का लुफ्त बेच रहा था।बादल के रंग उन गिरगिट के जैसे हो रहे थे। एक दम शांत पानी में रंगबेरंगी वो  मछलीयां और हमारी परछाई वहां थम जा ने को कह रही थी।
Here is a mowgli pic during the trek
4. Trevors TankIt is a man-made reservoir in a secluded jungle and is famous for its crocodiles.